होशियारपुर की रैली में सीएम चन्नी अनुपस्थिति, सिद्धू ने उठाया मौके का पूरा फायदा
होशियारपुर। कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज होशियारपुर में रैली कर रहे हैं। मंच पर राहुल के साथ कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू और कैंपेन कमेटी के चेयरमैन सुनील जाखड़ तो मौजूद हैं, लेकिन सीएम चरणजीत सिंह चन्नी के चॉपर को उड़ने की इजाजत नहीं मिली, इसलिए वह समय पर रैली में नहीं पहुंच पाए हैं। सीएम की अनुपस्थिति में नवजोत सिंह सिदधू ने मौके का पूरा फायदा उठाया। वे अपने संबोधन में खुलकर बोले। उन्होंने चन्नी को अपना छोटा भाई बताया। हालांकि, चन्नी सिद्धू से उम्र में बड़े हैं।
बता दें कि नवजोत सिंह सिद्धू रविवार को धुरी में प्रियंका गांधी की रैली में मंच से नहीं बोले थे। उन्होंने बोलने से इंकार कर दिया था। प्रियंका गांधी के मंच पर सीएम चन्नी भी मौजूद थे। आज सिद्धू बोले, लेकिन आज चन्नी मंच पर नहीं हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जालंधर रैली को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। पंजाब में नो-फ्लाइजोन बनाया गया है। जबकि सीएम चरणजीत सिंह चन्नी को राहुल गांधी की होशियारपुर रैली में हिस्सा लेने जाना था। लेकिन, उनके चॉपर (हेलीकॉप्टर) को उड़ने की इजाजत नहीं दी गई है। कांग्रेस ने इस पर कड़ा रोष व्यक्त किया है। कांग्रेस का कहना है कि राहुल गांधी की रैली को सफल ना होने देने की वजह से सीएम को रोका गया है। यह सही नहीं है। बता दें कि इससे पहले फिरोजपुर की रैली में पीएम की सुरक्षा में लापरवाही बरती गई थी। इसलिए इस बार पीएम की सुरक्षा का लेकर पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।
पूर्व पीसीसी चीफ सुनील जाखड़ ने चन्नी के हेलिकॉप्टर के उड़ान भरने की अनुमति नहीं मिलने पर केंद्र सरकार को घेरा। कहा- कुछ दिन पहले पीएम ने कहा था कि जब वह पंजाब आए तो उन्हें फिरोजपुर नहीं जाने दिया गया और उनकी जान को खतरा था। आज जब चरणजीत सिंह चन्नी को होशियारपुर आने से रोका जा रहा है, तो मैं मोदी साहब से अनुरोध करता हूं कि इस पर कुछ बोलें। जाखड़ ने कहा- सीएम का यहां आना तय था, लेकिन यह शर्मनाक है कि इस सरकार ने चरणजीत सिंह चन्नी को होशियारपुर आने की अनुमति रद्द कर दी। अगर चुनाव आयोग इस पर संज्ञान नहीं लेता है तो मैं समझूंगा कि ये चुनाव एक दिखावा है।