राज्य

300 प्‍लस सीटें जीतकर सत्‍ता में वापसी करेगी बीजेपी : जितिन प्रसाद

 शाहजहांपुर

उत्‍तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के लिए दूसरे चरण का मतदान शुरू हो गया है। इस बीच यूपी सरकार के मंत्री जितिन प्रसाद ने पत्‍नी नेहा के साथ शाहजहांपुर में अपने बूथ पर जाकर मतदान किया। मतदान के बाद मीडिया से बात करते हुए उन्‍होंने कहा कि 'मैं यह पूरे विश्‍वास के साथ कह सकता हूं कि उत्‍तर प्रदेश भाजपा 300 प्‍लस सीटें जीतकर सत्‍ता में वापसी करेगी।

उन्‍होंने कहा कि पहले चरण में भी यही दिखा कि लोगों ने भाजपा को ही वोट दिया है। दूसरे चरण में भी कार्य के अनुसार लोग बीजेपी को ही वोट देंगे।' शाहजहांपुर के सुदामा प्रसाद कन्या इंटर कालेज मतदान केंद्र पर पहुंचे जितिन प्रसाद ने कहा कि लोकतंत्र के महापर्व में सभी को भागीदार बनना चाहिए। हमारा और आपका वोट लोकतंत्र को मजबूत करेगा।

बरेली में सुबह 9 बजे तक 8.15 फीसदी मतदान

बरेली की नौ विधानसभा क्षेत्रों में मतदान एक्सप्रेस तेजी से चलने लगी है। अभी तक कुल 8.15 फ़ीसदी मतदान हो चुका है। मतदान में बहेड़ी विधानसभा सबसे आगे चल रही है। वहां 9.5 परसेंट वोट पड़ा है। मीरगंज में 9.3 फ़ीसदी मतदान हुआ है। यह दूसरे नंबर पर है। शहर के लोग सबसे फिसड्डी नजर आ रहे हैं। यहां सिर्फ 6.2 फ़ीसदी मतदान हुआ है।

बदायूं में 9 बजे तक 9.14%  फ़ीसदी मतदान

बदायूं में विधानसभा चुनाव को लेकर मतदान चल रहा है। जिले के 1734 मतदान केंद्रों पर सुबह 9:00 बजे तक9. 14 फ़ीसदी मतदान हो चुका है। शुरुआती दौर में मतदान केंद्रों पर भीड़ भाड़ कम होने की वजह से मतदान का फीस दी बहुत कम रहा है। जिला प्रशासन द्वारा आज तक की रिपोर्ट जारी की गई है जिसमें जनपद में मतदान का फीस दी 9 के पार हो चुका है। अब जिले के मतदान केंद्रों पर वोटरों की भीड़ धीरे-धीरे बढ़ रही है।

शाहजहांपुर में नौ बजे तक 7.84 प्रतिशत मतदान

शाहजहांपुर में 6 सीटों के लिए हो रहे मतदान के दौरान पहले चरण में 7.84 प्रतिशत लोगों ने सुबह 7 बजे से 9 बजे तक के बीच मतदान किया है। इसमें कटरा विधानसभा में 7.25 प्रतिशत, जलालाबाद विधानसभा क्षेत्र में 7.75 प्रतिशत, तिलहर विधानसभा में 8.50 प्रतिशत, पुवायां विधानसभा में 8.25 प्रतिशत, शाहजहांपुर सीट पर 7.50 प्रतिशत, ददरौल सीट पर 7.80 प्रतिशत लोगों ने मतदान किया है। शाहजहांपुर में पहले 2 घंटों के दौरान सबसे ज्यादा तेज वोट तिलहर विधानसभा सीट पर पड़े हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button