‘योगीजी मेरी हत्या करवाना चाहते हैं…’, ओपी राजभर ने सीएम पर लगाया बड़ा आरोप
वाराणसी
15 फरवरी: सुभासपा के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा, ''योगी जी मेरी हत्या करवाना चाहते हैं, भाजपा और योगी के गुंडों को वहां (वाराणसी) काले कोट में भेजा गया था।" दरअसल, ओपी राजभर अपने बेटे का नामांकन कराने के लिए सोमवार को वाराणसी जिला मुख्यालय पहुंचे थे, जहां उन्हें वकीलों के विरोध का सामना करना पड़ा। वकीलों ने ओमप्रकाश राजभर और सपा के समर्थकों के सामने जय श्री राम के नारे लगाने शुरू कर दिए। देखते ही देखते नामांकन परिसर में माहौल गर्मा-गर्मी का हो गया।
ओमप्रकाश राजभर ने विरोध को लेकर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा था कि यहां सु्रक्षा व्यवस्था पूरी नहीं थी। उन्होंने कहा कि जिस तरीके की नारेबाजी आज बीजेपी के लोगों ने की है, जिलाधिकारी से मांग करते हैं कि जो भी हमारे प्रत्याशी नामांकन करने आ रहे हैं, उनको पूरी सुरक्षा दे। राजभर ने कहा कि ये भाजपा की बौखलाहट है।