राज्य

छोटे कारोबारियों तक पहुंच बना रहा पब्लिक ऐप

बिलासपुर। भारत के सबसे बड़े लोकेशन-आधारित सोशल नेटवर्क पब्लिक ऐप के लिए वर्ष 2021 अच्छा रहा। इस दौरान, ऐप ने देश के 30,000 से ज्यादा स्थानीय प्रमोटर्स को महज 1,000 रुपये में अपने उत्पादों और सेवाओं का प्रचार करके अपने आसपास के ग्राहकों तक पहुंचने का मौका दिया है। लोकल प्रमोटर्स जैसे कि छोटे कारोबारी और नेता इस मौके का लाभ उठाकर छत्तीसगढ़ में 1.8 मिलियन यूजर्स तक पहुंचे जो पुष्ट अपडेट के माध्यम से अपने आसपास की जानकारी प्राप्त करने के लिए सक्रिय तौर पर ऐप का इस्तेमाल करते हैं। विभिन्न सेक्टर्स से संबंध रखने वाले स्थानीय कारोबारियों को इन प्रचार गतिविधियों से लोगों के बीच जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली है और उन्हें अपने उत्पादों और सेवाओं की मांग में भी उछाल देखने को मिल रही है।

बिलासपुर में स्वणार्भूषणों के विक्रेता और आरके ज्यूलर्स के प्रॉपरायटर लक्ष्मण पाल का कहना है, पब्लिक ऐप पर अपने कारोबार के प्रचार पर अच्छा रिस्पॉन्स मिला। हमें इस पहल पर अपने प्रियजनों के बधाई संदेश वाले फोन कॉल्स मिले। कुछ नए ग्राहक भी हमारी दुकान तक आए जिन्होंने बताया कि उन्होंने पब्लिक ऐप पर हमारा विज्ञापन देखा था। रिस्पॉन्स वाकई हमारी अपेक्षाओं से ज्यादा अच्छा रहा है और कई छोटे नगरों एवं गांवों तक पहुंचा है, इसे देखते हुए मैंने पूरे साल भर के लिए ऐप के साथ भागीदारी कर ली है। मैं अन्य छोटे कारोबारियों से भी अनुरोध करूंगा कि वे अपने व्यवसाय को आगे बढ़ाने के लिए पब्लिक ऐप की मदद लें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button