मरीज की मौत के बाद बिल बढ़ाने के लिए शव को लिटाए रखा बेड पर, लखनऊ के प्राइवेट अस्पताल का करनामा
लखनऊ
लखनऊ के गोमतीनगर स्थित निजी अस्पताल में इलाज के दौरान मरीज की मौत हो गई। परिवारीजनों का आरोप है कि मौत के बाद बिल बढ़ाने के लिए शव को बेड पर लिटाए रखा गया। परिवारीजन जब वार्ड में जबरन दाखिल हुए तो मरीज का शव देखा। शव काला पड़ा चुका था। परिजन शव ले जाने लगे तो स्टॉफ ने बकाए भुगतान मांगा। भुगतान के अभाव में शव देने से इनकार कर दिया। परिवारीजनों ने हंगामा शुरू कर दिया। मौके पर पुलिस पहुंची। पीड़ित परिवारीजनों को शव दिलाया। तब जाकर हंगामा शांत हुआ।
बलिया निवासी तपेश्वर यादव (80) को परिवारीजन रविवार को बेहोशी की हालत में लोहिया संस्थान की इमरजेंसी में लेकर पहुंचे। यहां डॉक्टरों ने बेड खाली न होने की बात कही। मरीज को पीजीआई ले जाने की सलाह दी। एम्बुलेंस के दलाल मरीज को गोमतीनगर के निजी अस्पताल में लेकर चले गए। मरीज को आईसीयू में भर्ती किया गया।
बेटे अजय यादव का आरोप है अस्पताल के कर्मचारियों ने दोपहर बाद से मरीज से मिलने नहीं दिया। शाम को विरोध करने बाद परिजन आईसीयू में पहुंचे, तो देखा मरीज को सांस नहीं चल रही थी। शरीर भी काला पड़ चुका था। बेटे ने बताया 24 घंटे इलाज दौरान करीब सवा लाख रुपए वसूल लिए गए।