पटना विश्वविद्यालय: एकेडमिक भवन के लिए 89 करोड़ मंजूर, साढ़े चार एकड़ में बनेगा ‘जी प्लस12’ भवन
पटना
बिहार के सबसे बड़े पटना विश्वविद्यालय के एकेडमिक भवन निर्माण के लिए सरकार ने 89 करोड़ 42 लाख 25 हजार की राशि स्वीकृत की है। कार्यों को तत्काल शुरू करने के लिए 30 करोड़ रुपये उपलब्ध कराये जाएंगे। भवन निर्माण कुलपति आवास से पूर्व की ओर खाली पड़े सवा चार एकड़ जमीन पर होगा। यहां पर एकेडमिक भवन भी बनेगा। उम्मीद है कि आने वाले दिनों में इसके लिए जल्द ही राशि आंवटित होगी। पटना विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. गिरीश कुमार चौधरी ने बताया कि नए एकेडमिक भवन में कई सुविधाएं उपलब्ध होंगी। पूरा भवन कॉरपोरेट लुक में होगा। एकेडमिक भवन में सामाजिक संकाय व मानवीकी संकाय के सभी विभागों को शिफ्ट किया जाएगा। अन्य विभाग भी उपलब्ध होंगे।
दरभंगा हाउस विभाग में शिफ्ट होगा वाणिज्य महाविद्यालय
वाणिज्य संकाय को पूरी तरह से दरभंगा हाउस में शिफ्ट कर दिया जाएगा। स्नातक बीकॉम और एमकॉम को सेपरेट कर दिया जाएगा। अभी वाणिज्य महाविद्यालय चार कमरों में चलाया जा रहा है। यहां छात्रों की संख्या 1500 के करीब है।