दक्षिण अफ्रीका में कैसे पहली बार टेस्ट सीरीज जीतेगी टीम इंडिया? पूर्व कोच भरत अरुण ने गेंदबाजों को दिया सफलता का मन्त्र
नई दिल्ली
भारत के पूर्व गेंदबाजी कोच भरत अरुण ने 26 दिसंबर से सेंचुरियन में शुरू होने वाले तीन मैचों की टेस्ट सीरीज से पहले जसप्रीत बुमराह की अगुवाई गेंदबाजी आक्रमण को सफलता का खास मन्त्र दिया है। भरत अरुण का कार्यकाल भी टीम इंडिया के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री के कार्यकाल के साथ ही समाप्त हो गया था। पूर्व गेंदबाजी कोच ने बुमराह एंड कंपनी से दक्षिण अफ्रीका दौरे पर मतलबी होने को कहा है। उन्होंने साथ ही कहा कि मेहमान गेंदबाजों के लिए दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाजों पर दबाव बनाए रखना महत्वपूर्ण होगा।
भरत अरुण ने 'नाम पलट दे' शो में कहा, 'मैं अभी भी उनके (भारतीय गेंदबाजों) बहुत सटीक होने के लिए जाऊंगा। मैं हमेशा चाहता हूं कि भारतीय गेंदबाज उत्कृष्टता के साथ काम करे। यह विकेटों का पीछा नहीं कर रहा है, यह किसी चीज के पीछे नहीं जा रहा है। यह सिर्फ बल्लेबाजों को कुछ भी नहीं देते हुए बहुत मतलबी होने का विचार है।'
उन्होंने आगे कहा, 'एक टीम के ऊपर दबाव बनाने के दो रास्ते हैं। इसमें एक है विकेट हासिल करना और दूसरा तरीका है रनों पर अंकुश लगाना। अगर आप विकेट नहीं ले पा रहे हैं, तो आपको रन कम करने होंगे ताकि विरोधी आपसे दूर न जा पाए। वे जहां है वहीं उनको रखें और जैसे ही आपको एक या दो विकेट मिलते हैं, तो आप गेम में ऊपर आ सकते हैं। यही मन्त्र होगा और मुझे लगता है कि वे ऐसा ही करने वाले हैं।'