देश

ओमिक्रॉन से यूके में आई कोरोना की महालहर, अब 5-11 साल के बच्चों को भी लगेगा टीका

नई दिल्ली

दुनिया भर में कोरोना वायरस के ओमिक्रॉन वेरिएंट ने चिंता बढ़ा रखी है। इस बीच ब्रिटेन ने 5-11 साल के बच्चों को कोविड-19 से लड़ने वाली वैक्सीन लगाने का फैसला किया है। ओमिक्रॉन के बढ़ते संक्रमण के बीच यूनाइटेड किंगडम में कोरोना वायरस ने रफ्तार पकड़ ली है। यहां हर रोज कोविड-19 के 1 लाख से ज्यादा नए केस सामने आने लगे हैं।

बच्चों को लगेगी यह वैक्सीन
कोरोना की महालहर की आशंका से जूझ रहे यूनाइटेड किंगडम ने बच्चों के टीकाकरण का फैसला किया है। ब्रिटेन की मेडिसिन एंड हेल्थकेयर प्रोडक्ट्स रेगुलेटरी एजेंसी (एमएचआरए) ने कहा है कि उसने Pfizer-BioNTech को सुरक्षित और प्रभावशाली पाया है। जिसके बाद यह वैक्सीन 5-11 साल तक के बच्चों को लगाने का फैसला किया गया है। एमएचआरए के चीफ एग्जीक्यूटिव जून रेनी ने कहा कि इस बात के सबूत मिले हैं कि इस उम्र के बच्चों को इससे सकारात्मक फायदा मिलेगा।

बूस्टर डोज देने का लक्ष्य

वैक्सीनेशन और इम्यूनाइजेशन से जुड़ी एक संयुक्त कमेटी ने कहा कि उसने इस उम्र के बच्चों को यह वैक्सीन देने की सिफारिश की है। ब्रिटेन में बूस्टर डोज को लेकर जोर-शोर से कैंपेन चलाया जा रहा है ताकि ओमिक्रॉन संक्रमण के खतरे को कम किया जा सके। बुधवार को देश में 30 मिलियन बूस्टर डोज दिये गये। यहां प्रशासन ने साल के अंत से पहले सभी वयस्कों को यह बूस्टर डोज देने का लक्ष्य रखा है।

ब्रिटिश सरकार ने बुधवार को कहा कि कोरोना वायरस के नये वेरिएंट ओमिक्रॉन से लड़ने के लिए लाखों और 'एंटीवायरल' खरीदी गयी हैं। सरकार ने कहा कि इसके लिए दो नये अनुबंधों पर हस्ताक्षर किये गये हैं। नए अनुबंधों के तहत ये एंटीवायरल (दवा) अगले साल की शुरुआत से उपलब्ध होंगी और इनके ओमिक्रॉन के खिलाफ अधिक प्रभावी होने की उम्मीद है। इस कदम का उद्देश्य अस्पताल में मरीजों के भर्ती होने की संभावना को कम करना और राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा (एनएचएस) पर दबाव को कम करने में मदद करना है।
    
स्वास्थ्य मंत्री ने कही यह बात
ब्रिटेन के स्वास्थ्य मंत्री साजिद जाविद ने कहा, ''हमारा कोविड-19 बूस्टर कार्यक्रम जबरदस्त गति से जारी है और यह महत्वपूर्ण है कि हम दुनिया के सर्वोत्तम उपचारों तक पहुंच सुनिश्चित करके वायरस के प्रति अपनी राष्ट्रीय प्रतिक्रिया को और मजबूत करें।'' उन्होंने कहा, ''यह ब्रिटिश सरकार के लिए और देशभर के रोगियों के लिए एक बड़ा अनुबंध है जो आने वाले महीनों में इन एंटीवायरल से लाभान्वित होने के लिए तैयार हैं।

महालहर को देखते हुए लगे प्रतिबंध
यूके में अभी ओमिक्रॉन वेरिएंट के केस सबसे ज्यादा मिल रहे हैं। इस वेरिएंट ने पहले से ही यूरोप में कहर बरपा रखा है। बुधवार को यहां 1 लाख से ज्यादा नये संक्रमित सामने आए हैं। यहां पहले सरकार ने प्रतिबंधों में छूट दी थी। लेकिन संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच 26 दिसंबर से यहां नए प्रतिबंधों का ऐलान किया गया है। सिर्फ इंग्लैंड को कड़े प्रतिबंधों से अलग रखा गया है। वेल्स में पब्स, सिनेमा हॉल और रेस्टोरेंट में एक ग्रुप में 6 लोगों को ही जाने की इजाजत दी गई है। नॉर्दन इंग्लैंड में नाईटक्लबों को रात 8 बजे बंद करने के निर्देश दिये गये हैं। इसी तरह स्कॉटलैंड में भी जरूरी प्रतिबंध लगाए गए हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button