राज्य
शैली ओझा को हिंदी में पी.एच.डी की मिली उपाधि
रायपुर
पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय रायपुर ने शैली ओझा को हिंदी विषय में पी.एच.डी की उपाधि प्रदान की है। उन्होने अपना शोघ – कार्य डॉ बिजेंद्र पांडे के निर्देशन वह डॉ शैल शर्मा के सह निर्देशन में पूरा किया । इनके शोध का विषय छत्तीसगढ़ की महिला साहित्यकारों के हिंदी गध साहित्य में नारी विमर्श है।