लुधियाना कोर्ट में विस्फोट मामले की जांच NIA को सौंपी गई, सीएम चन्नी बोले- विस्फोट के पीछे राष्ट्रविरोधी तत्व
चंडीगढ़
पंजाब में गुरुवार दोपहर को लुधियाना कोर्ट परिसर में हुए विस्फोट में दो लोगों की मौत हो गई और चार अन्य घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि विस्फोट लुधियाना में जिला एवं सत्र अदालत परिसर की दूसरी मंजिल पर स्थित एक शौचालय में दोपहर करीब 12 बजकर 22 मिनट पर हुआ। इस घटना के बाद पूरे पंजाब में हाई अलर्ट जारी है।
चुनाव से जोड़कर देखा जा रहा मामला
अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले इस तरह की घटना की गंभीरता को देखते हुए मामले की जांच NIA को सौंपने का फैसला लिया गया है। सार्वजनिक जगहों की सुरक्षा बढ़ाने का आदेश दिया गया है। इससे पहले बेअदबी के कई मामलों को देखते हुए धार्मिक स्थलों की सुरक्षा को बढ़ा दिया गया था। इन घटनाओं को विधानसभा चुनाव से भी जोड़कर देखा जा रहा है। घटना पर बोलते हुए पंजाब सीएम चन्नी ने कहा, "पहले यहां बेअदबी के प्रयास किए गए। जब उसके बाद भी अशांति पैदा करने में सफलता नहीं मिल पाई तो अब ऐसी घटनाओं का सहारा लिया जा रहा है। जैसे-जैसे चुनाव करीब आ रहा है। इस तरह की घटनाओं में इजाफा हो रहा है। सरकार सतर्क है और हम लोगों से भी अपील करते हैं कि वे सतर्क रहें।"
पुलिस ने की इलाके की घेराबंदी
विस्फोट के बाद पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर दी है और दमकल की गाड़ियां मौके पर हैं। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि बचाव अभियान चलाया जा रहा है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है। इस बीच, पूरे पंजाब में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है और पुलिस को सार्वजनिक स्थानों पर सुरक्षा कड़ी करने का निर्देश दिया गया है।
अदालत परिसर में कुछ ही लोग थे
इलाके में धमाके की आवाज सुनकर कोर्ट के बाहर भीड़ जमा हो गई। मौके से आए एक वीडियो में छह मंजिला इमारत से धुंआ निकलता दिख रहा है। गुरुवार को वकीलों की हड़ताल थी और इसलिए विस्फोट के समय अदालत परिसर में कुछ ही लोग थे। बम विस्फोट से बाथरूम की दीवारें और खिड़की के शीशे भी टूट गए।