राज्य

गोरखपुर में चंद्रशेखर आजाद ने भी दिखाया दम, रोड शो कर दिखाई ताकत

 गोरखपुर

चुनाव का प्रचार अंतिम दौर चल रहा है। मंगलवार की शाम को चुनाव प्रचार का शोर थम जाएगा। इसको देखते हुए राजनीतिक पार्टियां दमखम दिखा रही हैं। इसी क्रम में सोमवार को आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद ने रोड-शो कर ताकत का प्रदर्शन किया। सीएम सिटी में हजारों की संख्या में समर्थकों की भीड़ ने भीम आर्मी की मौजूदगी दर्ज करा दी।

भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद ने शहर विधानसभा सीट से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ ताल ठोंक रखी है। वे लगातार सीएम योगी पर आरोप भी लगाते रहे हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री पांच साल के कार्यकाल के दौरान चंद लोगों के लिए काम करते रहे। गोरखपुर की जनता अब परिवर्तन चाहती है। इस बार के चुनाव में उनके तानाशाही रवैये का अंत होने जा रहा है।

इन रास्तों से गुजरा चंद्रशेखर का रोड शो: चंद्रशेखर आजाद का रोड शो दोपहर करीब एक बजे शुरू होकर सायं चार बजे खत्म हो गया। यह रोड शो तारामंडल स्थित सेल्सटैक्स दफ्तर होते हुए, पैडलेगंज, छात्रसंघ चौक, अंबेडकरचौक, प्रेस क्लब, टाउनहाल, गोलघर, कालीमंदिर, पुलिस लाइंस, धर्मशाला बाजार, तरंग ओवरब्रिज, गोरखनाथ मंदिर, राजेंद्र नगर, बरगदवां, स्पोर्टस कॉलेज, खजांची चौक, पादरी बाजार, शिवपुर सहबाजगंज, शाहपुर, असुरन, मोहद्दीपुर, कूड़ाघाट, इंजीनियरिंग कॉलेज, रानीडिहा, सिक्टौर से गुजरा।
 

इस दौरान ट्रैफिक को लेकर पुलिस ने खास इंतजाम कर रखा था। अम्बेडकर वादी जागरण मंच के अध्यक्ष चंद्रशेखर, श्यामदेव, संजय प्रकाश सत्यम एडवोकेट, अतवारी वौद्ध, हैप्पी गौतम, डॉ. आकिब, अब्बास गाजी, चुनाव संयोजक गौतम प्रसाद, मनीष कुमार, राजवीर गौतम, एके वर्मा, अनीस कुमार, सुखविंदर सिंह, दीपक राज गौतम, वसंत आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button