पुतिन की सेना को यूक्रेन में मिल रही कड़ी टक्कर, सेना के साथ लड़ रहे आम लोग
खारकीव : यूक्रेन के दूसरे सबसे बड़े शहर खारकीव को रूसी सेना का पहला रणनीतिक लक्ष्य माना जा रहा है। अगर सेना खारकीव पर कब्जा करने में कामयाब हो जाती है तो उसके लिए कीव की ओर बढ़ना आसान हो जाएगा। इस शहर की आबादी करीब 15 लाख है और रूस की सीमा से यह सिर्फ 40 किमी की दूरी पर स्थित है। बीते गुरुवार को हमला शुरू होने के बाद रूसी सैनिकों को खारकीव तक पहुंचने में ज्यादा समय नहीं लगा। लेकिन बीते तीन दिनों से यूक्रेन की सेना ने इन्हें शहर के किनारे पर ही रोककर रखा।
रविवार को रूसी सैनिक शहर में घुस गए। क्षेत्र के गवर्नर ओलेह सिनेहुबोव ने इसकी जानकारी दी। यहां रूस की सेना को यूक्रेन के कस्बों और शहरों से भारी प्रतिरोध का सामना करना पड़ा जिस वजह से वह उतना तेजी से आगे नहीं बढ़ सके जिसका अनुमान था। सिनेहुबोव ने खारकीव के लोगों से कहा कि यूक्रेन के सशस्त्र बलों ने दुश्मन को 'हरा' दिया है। सोशल मीडिया पर आई तस्वीरों और वीडियो में खारकीव की भीषण जंग के निशान देखे जा सकते हैं।
एयरपोर्ट पर कब्जा करने के लिए आगे बढ़े रूसी सैनिक
सोशल मीडिया पर एक वीडियो सीरिज में रूसी ईकाइयों को उत्तरपूर्व खारकीव के एक अहम हवाईक्षेत्र और हथियारों की फैक्ट्री की ओर बढ़ने का प्रयास करते देखा गया। खार्किव स्टेट एयरक्राफ्ट मैन्युफैक्चरिंग कंपनी का एयरफील्ड बहुत छोटा है। यहां सिर्फ एक रनवे है लेकिन रूसी सेना के लिए यह काफी उपयोगी साबित हो सकता है। सीएनएन ने वीडियो की प्रामाणिकता की जांच की है।
आगे बढ़ते ही शुरू हो गई गोलीबारी
सीएनएन ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि पहले वीडियो को एक स्थानीय नागरिक ने रेकॉर्ड किया है जिसमें सैन्य वाहनों के आसपास रूसी सैनिकों का एक काफिला दिखाई दे रहा है जो हवाईक्षेत्र के पास एक सड़क पर रेंगता दिखाई दे रहा है। अचानक गोलियां चलने लगती हैं और रूसी सैनिक तत्काल एक रॉकेट से उस दिशा में हमला करते हैं जहां से गोलियां चलाई जा रही थीं। गोलीबारी के बाद के एक दूसरे वीडियो में रूस की सैन्य गाड़ियां वापस लौटती हुई दिख रही हैं जिनके पीछे रूसी सैनिक छिपते हुए नजर आ रहे हैं।
भागे रूसी सैनिक, एक की मौत
रिपोर्ट के मुताबिक गोलीबारी के बाद रॉयटर्स का एक पत्रकार घटनास्थल पर पहुंचा और वीडियो को रेकॉर्ड किया। उसके वीडियो में एक रूसी सैन्य गाड़ी को काफिले से अलग देखा गया जिसके आसपास बर्फ पर बड़ी मात्रा में खून बिखरा हुआ था। उसने एक स्थानीय नागरिक से बात की जिसने इस बात की पुष्टि करते हुए बताया कि यहां कम से कम एक रूसी सैनिक की मौत हुई है। उसने कहा कि जब हमने उनमें से एक को मारा तो बाकी भाग मैदान छोड़कर भाग गए। पत्रकार से बात करते हुए उसने बताया कि काफिले में 12 से 15 लोग शामिल थे।
काफिले की गाड़ियों को लगाई आग
रिपोर्ट के मुताबिक एक दूसरे वीडियो में भी रूस का एक सैन्य काफिला जलता हुआ नजर आ रहा है। सीएनएन की रिपोर्ट ने इसकी पुष्टि नहीं की है कि जलते हुए काफिले का ट्रक और हवाईक्षेत्र के पास खड़ा ट्रक एक ही था या अलग लेकिन दोनों एक ही तरह के थे और दोनों पर एक जैसे निशान बने हुए थे। लेकिन सोमवार को रूसी सेना पीछे हटने के बाद एक बार फिर खारकीव लौट आई और अपने हमलों को और ज्यादा बर्बर कर दिया। कहा जा रहा है कि सेना ने खारकीव पर क्लस्टर और वैक्यूम बम बरसाए हैं जिसमें 11 लोगों की मौत हो गई है।