बीकॉम की छात्रा से ऑटो चालक समेत तीन लोगों ने किया गैंगरेप, वीडियो भी बनाई
आगरा
उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में एक बीकॉम की छात्रा के साथ गैंगरेप का मामला सामने आया है। पीड़िता का आरोप है कि वो विश्वविद्यालय में परीक्षा फॉर्म भरने के लिए घर से आई थी। इस दौरान ऑटो चालक उसे गेहूं के खेत में ले गया। वहां उसने और उसके दोनों साथियों ने बारी-बारी से उसके साथ बलात्कार किया। इतना ही नहीं, आरोपियों ने इस दौरान उसका वीडियो भी बनाया। वहीं, अब पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और तीसरा आरोपी अभी फरार है। पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है।
ये मामला थाना एत्मादपुर का है। प्राप्त समाचार के मुताबिक, टुंडला की रहने वाली युवती (21) बीकॉम की छात्रा है और एत्माद्दौला क्षेत्र के एक कॉलेज में पढ़ती है। रविवार की सुबह वो (पीड़िता) अपना परीक्षा फॉर्म भरने के लिए चाचा के साथ टुंडला से आगरा आई थी। मंगर, रविवार होने की वजह से कॉलेज बंद था। इस पर वो अपने चाचा के साथ फतेहाबाद रोड स्थित उनके घर चली गई। दोपहर करीब एक बजे चाचा उसे रामबाग चौराहे पर छोड़ गया। यहां से वह एक ऑटो में टुंडला के लिए सवार हुई। पीड़ित छात्रा ने बताया कि ऑटो चालक उसे अकेला ही लेकर चल दिया और अपने मोबाइल फोन से बातें करने लगा।
इस दौरान ऑटो चालक ने सर्विस रोड पर ले जाने के बाद दो और युवकों को बैठा लिया। कुछ दूर चलने के बाद उसे खींचकर गेहूं के खेत में ले गए और उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। इस दौरान युवकों ने उसका मोबाइल से वीडियो भी बनाया। शिकायत करने पर वायरल करने की धमकी भी दी। आरोपी उसे एफएच मेडिकल कॉलेज के बाहर छोड़ गए। यहां से घर पहुंची पीड़िता ने अपनी आपबीती परिवार को बताई। परिजनों की शिकायत पर थाना एत्मादपुर में मुकदमा पंजीकृत किया गया है।
हाथ पर लिखे नाम से हुई पहचान
पीड़ित छात्रा ने बताया कि सामने आने पर वह तीनों आरोपियों को पहचान लेगी। इनमें से एक के हाथ पर भूरा यादव नाम लिखा है। पीड़िता ने बताया कि ऑटो चालक के दो साथी ऑटो में सवार हुए थे। जब उसके इसका विरोध किया तो जान से मारने की धमकी दी। घटना के बाद छात्रा ने इसकी शिकायत पहले टुंडला थाने में की थी।
क्या कहा पुलिस ने
थाना प्रभारी अरुण कुमार के मुताबिक, पकड़े गए आरोपी भूरा और यशपाल ने पूछताछ में घटना करना कबूल कर लिया है। उन्होंने बताया कि उसके तीसरे साथी योंगेंद्र ने वीडियो अपने मोबाइल से बनाया था। वह फरार है। अब पुलिस उसकी गिरफ्तारी के प्रयास में लगी है। उसकी गिरफ्तारी के बाद मोबाइल अहम साक्ष्य बनेगा। वहीं, एसपी (पश्चिम) सत्यजीत गुप्ता ने बताया कि थाना एत्मादपुर में एक पीड़िता ने सामूहिक दुष्कर्म के संबंध में तहरीर दी थी। पीड़िता ने बातया कि 3 लोगों ने उसके साथ दुष्कर्म किया है। तहरीर पर कार्रवाई कर हमने 2 लोगों को गिरफ्तार किया है। आगे के वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।