दुर्ग-पटना के मध्य एक फेरे के लिए होली सुपर फास्ट स्पेशल ट्रेन, 511 बर्थ
रायपुर
रेलवे द्वारा होली के अवसर पर दुर्ग-बिलासपुर एवं गया-पटना के मध्य गाडि?ों में होने वाली भीड़ को ध्यान में रखते हुए एक होली स्पेशल सुपर फास्ट ट्रेन दुर्ग-पटना-दुर्ग के मध्य एक फेरे के लिये चलाई जायेगी एवं यह गाड़ी दुर्ग से 08795 नंम्बर के साथ तथा पटना से 08796 नम्बर के साथ चलेगी।
08795 दुर्ग-पटना सुपर फास्ट होली स्पेशल दुर्ग से 17 मार्च, (गुरुवार) को रवाना होगी । इसी होली स्पेशल ट्रेन में कुल 23 कोचो मे 1142 बर्थ रेल यात्रियो के लिए उपलब्ध करवाया गया है । 15 मार्च, तक कुल 1142 बर्थ में से 631 ही रेल यात्रियो आरक्षण किया गया है और अभी तक 511 बर्थ अभी इस स्पेशल गाड़ी में उपलब्ध है । इस गाड़ी के एसी-सेकेण्ड में 22 बर्थ, एसी-थर्ड में 221 बर्थ, स्लीपर में 268 बर्थ अभी भी रेल यात्रियो के लिए उपलब्ध है और इस गाड़ी में 6 कोच अनारक्षित में जनरल टिकट लेकर यात्रा करे।