राज्य

नेफ्सकाब के संचालक मंडल की बैठक 24 अप्रैल को

रायपुर
देश के राष्टीय राज्य सहकारी बैंक्स महासंघ (नेफ्सकाब, मुंबई) के संचालक मंडल की बैठक तिरूपति में ग्रांड रिज होटल में आयोजित हुआ। आंध्रप्रदेश स्टेट को-आपरेटिव्ह बैंक होस्ट बैंक द्वारा सभी राज्यों से आये संचालक प्रतिनिधियों का स्वागत किया गया एवं नेफ्सकाब के बोर्ड आफ डायरेक्टर्स की बैठक की समुचित व्यवस्था किया गया। नेफ्सकाब के लिए निर्वाचित राष्टीय संचालक श्री बैजनाथ चंद्राकर का इस अवसर पर सम्मान किया गया। नेफ्सकाब के राष्टीय संचालक श्री बैजनाथ चंद्राकर ने बताया कि नेफ्सकाब के संचालक मंडल की आगामी बैठक 24 अप्रेल एवं नेशनल सेमीनार 25 अप्रेल को रायपुर में आयोजित किये जावेंगे। नेशनल सेमीनार का उद्घाटन छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल करेंगे। बैठक में को-आपरेटिव्ह शिक्षा-प्रशिक्षण, डिजिटल बैंकिंग, यूपीआई डिजिटल पेमेंट अवेयरनेश, साइबर सिक्यूरिटी एवं फ्राड पर आधारित कनज्यूमर अवेयरनेश, यूनियन बजट, मिनिमम टैक्स एवं सरचार्ज, रूलर को-आपरेटिव्ह बैंकिंग, रबी एवं खरीफ फसलों के समर्थन मूल्य, इन्फार्मेशन यूटीलिटि का प्रस्तुत की जाने वाली वित्तीय एवं आस्तियों से संबंधित जानकारी के लिए रिजर्व बैंक की गाईडलाईन का अनुपालन, बैंकिंग रेगूलषन एक्ट के तहत नवीन शाखा खोलने के संबंध में दिशा-निर्देश आदि विषयों पर वृहद चर्चा की गई। बैठक में नेफ्सकाब के राष्टीय अध्यक्ष श्री कोन्डुरू रविन्द्र राव (तेलंगाना) उपाध्यक्ष श्री उल्लास बीफल देसाई गोवा, उपाध्यक्ष श्री रमेश चंद्र चौबे बिहार, नाफेड अध्यक्ष डा. बैजेन्द्र सिंह नई दिल्ली, आंध्र प्रदेश को-आपरेटिव्ह बैंक की अध्यक्ष एम. झांसी रानी, दानसिंह रावत उत्तराखंड, नेफ्सकाब के प्रबंध संचालक बी. सुब्रहमण्यम, कर्नाटक, मिजोरम, उत्तरप्रदेश, महाराष्ट, अंडमान निकोबार, सिक्कीम, हिमांचल प्रदेश, गंगटोक एवं राज्य तथा केन्द्र शाषित प्रदेशों के संचालक प्रतिनिधिगण उपस्थित रहें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button