राज्य
राज्य में देशी व विदेशी मंदिरा के 1491 काउंटर

रायपुर
शराब प्रेमियों के लिए खुशखबरी यह है कि छत्तीसगढ़ में देशी और विदेशी मदिरा दुकान के 1491 काउंटर हैं जहां से शराब खरीदी जा सकती हैं। मदिरा दुकान एक पूर्ण ईकाई होने के कारण खपत का परिकलन काउंटर वार न होकर दुकानवार किया जा रहा है। उक्त जानकारी आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने विधायक छन्नी चंदू साहू के प्रश्नोत्तरी के जवाब में दिए।
आबकारी मंत्री ने बताया कि वर्तमान में छत्तीसगढ़ राज्य में देशी मदिरा दुकान के 422 काउंटर, कंपोजिट मदिरा दुकान के 370 काउंटर, विदेशी मदिरा दुकान के 656 काउंटर तथा प्रीमियम मदिरा दुकान के 43 काउंटर है। मदिरा दुकान एक पूर्ण ईकाई होने के कारण खपत बिरुद्ध का परिकलन काउंटरवार न होकर दुकानवार किया जाता है। गत वर्ष राज्य में शराब की खपत में बढ़ोतरी का कोई प्रतिशत निर्धारित नही है।