राज्य

​​​​​​​खाद्य अनुज्ञप्ति व पंजीयन हेतु शिविर आयोजित बाग़बाहरा में 21 को

महासमुंद
  खाद्य अनुज्ञप्ति व पंजीयन हेतु खाद्य एवं औषधि प्रशासन महासमुंद द्वारा ज़िले के विकासखंडों में सोमवार 21 मार्च से 25 मार्च तक अलग-अलग तारीख़ों में  शिविर का आयोजन किया जा रहा है। एसडीएम एवं अभिहित अधिकारी श्री भागवत जायसवाल ने बताया कि खाद्य अनुज्ञप्ति व पंजीयन शिविर बागबाहरा में  सोमवार 21 मार्च को नगर पालिका परिषद के पुराना पुरानाकार्यालय परिसर में को आयोजित है । पिथौरा में मंगलवार 22 मार्च को बेडमिंटन हॉल खेल परिसर में, गुरुवार 24 मार्च को सरायपाली नगरपालिका टाउन हॉल झिलमिला में होगा। वही शुक्रवार  25 मार्च को बसना की कृषि मंडी के हॉल में आयोजित होगा। इच्छुक किराना के समस्त थोक फुटकर व्यापारी घाट गुपचुप व अन्य तैला बाल सब्जी फल, होटल रेस्टोरेट बाबा कँटीन विभिन्न खाद्य विनिर्माता राइस मिल, रेडी टू ईट, मध्यान्ह भोजन, पीडीएस के राशन दुकान, मेडिकल दुकान संचालक शिविर में आकर अपना पंजीयन करा सकते है। शिविर का आयोजन उक्त तारीख़ों में  कार्यालयीन समय सुबह 10 बजे से शाम 5. बजे तक  आयोजित होगा। खाद्य अनुज्ञप्ति या पंजीकरण हेतु आधार कार्ड फोटो व परिसर के प्रमाण से संबंधित दस्तावेज (बिजली बिल या विकय विलेख या किरायानामा या सहमती पत्र) की आवश्यकता होगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button