क्रेग ब्रेथवेट की मैराथन पारी, 12 घंटे बल्लेबाजी कर अकेले खेले 81.3 ओवर, बना दिए कई बड़े रिकॉर्ड

नई दिल्ली
वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच बारबाडोस में जारी दूसरा टेस्ट मैच भी ड्रॉ की तरफ बढ़ रहा है। इस मैच में इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी 507 रनों पर घोषित कर दी, जिसके बाद मेजबानों ने कप्तान क्रेग ब्रेथवेट की मेराथन पारी के दम पर 411 रन बनाए। चौथे दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड ने दूसरी पारी में बिना किसी नुकसान पर 40 रन बना लिए हैं और इसी के साथ उन्होंने विंडीज पर 136 रनों की बढ़त भी हासिल कर ली है। जैक क्रॉली (21) और एलेक्स लीस (18) क्रीज पर मौजूद हैं। वेस्टइंडीज ने चौथे दिन की शुरुआत 288 रनों से की जब ब्रेथवेट 337 गेंदों पर 12 चौकों की मदद से 109 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे। चौथे दिन कप्तान ने निचले क्रम के बल्लेबाजों के साथ कई छोटी साझेदारियां की। ब्रेथवेट की पारी का अंत जैक लीच ने उन्हें बोल्ड करके दिया। 160 रनों इस मैराथन पारी में विंडीज कप्तान ने 489 गेंदों का सामना किया और लगभग 710 मिनट बल्लेबाजी की।
क्रेग ब्रेथवेट ने ब्रायन लारा के बाद खेली दूसरी सबसे लंबी पारी
ब्रेथवेट की यह पारी मेजबान टीम के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज ब्रायन लारा के 400 रन के वर्ल्ड रिकॉर्ड के बाद किसी वेस्टइंडीज खिलाड़ी द्वारा खेली गई सबसे लंबी पारी है। ब्रेथवेट ने इंग्लैंड के खिलाफ 710 मिनट तक बल्लेबाजी की, वहीं ब्रायन लारा के नाम इंग्लैंड के खिलाफ ही 2004 के दौरान 778 मिनट बल्लेबाजी करने का रिकॉर्ड दर्ज है, इस दौरान ही 400 रन की नाबाद पारी खेलकर लारा ने वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया था।
ब्रायन लारा ने अपने 400 रनों के वर्ल्ड रिकॉर्ड के दौरान 582 गेंदों का सामना किया था। इसके बाद क्रेग ब्रेथवेट विंडीज के लिए एक पारी में सबसे ज्यादा गेंदें खेलने वाले गेंदबाज बने हैं। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ बारबाडोस में 489 गेंदों का सामना किया। ब्रेथवेट के आउट होते ही विंडीज की पारी ने सिमटने पर ज्यादा समय नहीं लिया। 411 रनों पर ढेर होने के साथ इंग्लैंड ने मेजबानों पर 96 रनों की बढ़त हासिल कर ली। खराब रोशनी की वजह से चौथे दिन का खेल 2 ओवर पहले ही खत्म कर दिया गया। तब तक इंग्लैंड कुल 136 रनों की बढ़त हासिल कर चुका था।