सिनेमाघर में द कश्मीर फाइल्स के लिए हंगामा, रुकवाई बच्चन पांडे की स्क्रीनिंग?
मुंबई
द कश्मीर फाइल्स फिल्म देखने भारी संख्या में लोग सिनेमाहॉल्स पहुंच रहे हैं। इस मूवी के साथ अक्षय कुमार की फिल्म बच्चन पांडे भी रिलीज हुई है। इस बीच एक वीडियो वायरल है जिसमें कुछ लोग सिनेमाघर में हंगामा करते दिख रहे हैं। दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो उड़ीसा के एक सिनेमाघर का है। वहां कुछ लोगों ने बच्चन पांडे की स्क्रीनिंग जबरदस्ती रुकवाकर द कश्मीर फाइल्स चलाने की मांग की। वीडियो में लोग जय श्रीराम के नारे लगाते और लोगों को थिएटर से जबरन उठाते भी दिख रहे हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, इसके बाद स्टाफ को शो बंद करना पड़ा।
नारे लगाते सिनेमाहॉल पहुंचे लोग
बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक, घटना उड़ीसा के कस्बे संबलपुर की है। यहां Eylex सिनेमाहॉल में बच्चन पांडे फिल्म की स्क्रीनिंग रुकवाई गई। वायरल वीडियो में कुछ लोग नारे लगाते सिनेमाहॉल में दिखाई दे रहे हैं। वे नारे लगा रहे हैं, हिंदुस्तान में रहना होगा तो जय श्रीराम कहना होगा। इसके बाद वे थिएटर के अंदर दिख रहे हैं और फिल्म देख रहे लोगों से बाहर निकलने को कहते हैं।
बच्चन पांडे देखने नहीं जुट रही भीड़
फिल्म बच्चन पांडे का बॉक्स ऑफिस क्लैश द कश्मीर फाइल्स से है। दर्शकों के बंट जाने से सिनेमाघरों में कम भीड़ जुट र ही है। ट्रेड ऐनालिसिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक, वीकेंड पर बच्चन पांडे का कलेक्शन कम रहा। इसकी वजह द कश्मीर फाइल्स मूवी ही है। बच्चन पांडे का अब तक का बिजनस 37.25 करोड़ रुपये है। द कश्मीर फाइल्स दूसरे वीक में 167.45 करोड़ रुपये की कमाई कर चुकी है।