विदेश

रमजान से पहले यूएई में सैकड़ों कैदियों को दी माफी

दुबई
 

संयुक्त अरब अमीरात में रमजान से पहले सैकड़ों कैदियों को रिहा किया जा रहा है. यूएई की सुप्रीम काउंसिल के सदस्य और शारजाह के शासक डॉ शेख सुल्तान बिन मुहम्मद अल कासिमी ने रमजान के पवित्र महीने से पहले 210 कैदियों की रिहाई का आदेश दिया है. कैदियों के आचरण के आधार पर उन्हें माफ किया गया है.

यूएई की न्यूज बेवसाइट खलीज टाइम्स ने ये जानकारी दी है. शेख सुल्तान बिन मुहम्मद के इस कदम को उनकी उदारता को तौर पर देखा जा रहा है.

शारजाह पुलिस के कमांडर-इन-चीफ मेजर जनरल सैफ अल जरी अल शम्सी ने इस क्षमा के लिए शारजाह के शासक के प्रति अपनी गहरी कृतज्ञता व्यक्त की है. उन्होंने कहा कि इससे पता चलता है कि शेख सुल्तान सजा काट रहे लोगों के परिवारों की खुशी के बारे में चिंतित है. रमजान के महीने में अब इन परिवारों को खुशी मिल पाएगी.

इस कदम का उद्देश्य कैदियों को बेहतरी के लिए बदलने और उन्हें नए सिरे से जीवन शुरू करने का मौका देना है. अल शम्सी ने उम्मीद जताई कि ये क्षमादान कैदियों को प्रेरित करेगा और उन्हें बेहतर जीवन जीने में मदद करेगा.

रमजान से पहले यूएई में कैदियों को क्षमा करने की वार्षिक प्रथा है जिसका उद्देश्य पारिवारिक संबंधों को मजबूती देना है.

सुप्रीम काउंसिल के सदस्य और अजमान के शासक शेख हमैद बिन राशिद अल नूमी ने भी इसी तरह का एक सराहनीय कदम उठाया है. उन्होंने अलग-अलग देशों के 82 कैदियों को रिहा करने का आदेश दिया है. जिन कैदियों ने अपने कैद के दौरान अच्छे आचरण का प्रदर्शन किया, उन्हें रमजान के पवित्र महीने से पहले रिहा कर दिया गया है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button