नॉर्थ कोरिया अगले हफ्ते कर सकता है न्यूक्लियर वेपन टेस्ट, अमेरिकी अधिकारी ने दी चेतावनी
वॉशिंगटन
नॉर्थ कोरिया अगले हफ्ते परमाणु हथियार टेस्ट कर सकता है। बीते 5 साल में कोरिया का यह पहला न्यूक्लियर टेस्ट होगा। अमेरिकी विदेश विभाग के टॉप अधिकारी ने यह चेतावनी जारी की है। उन्होंने कहा कि अमेरिका की ओर से बातचीत के प्रस्ताव को उत्तर कोरिया लगातार नजरअंदाज कर रहा है। आगामी 15 अप्रैल को वह अपने पहले न्यूक्लियर वेपन टेस्ट की तैयारी में है। नॉर्थ कोरिया पॉलिसी के स्पेशल रिप्रेजेंटेटिव सुंग किम ने कहा, "वॉशिंगटन का मानना है कि प्योंगयांग अगले हफ्ते एनुअल हॉलीडे पर अपनी बढ़ती न्यूक्लियर वेपन्स कैपेसिटी के बड़े शो की तैयारी में है। दरअसल 15 अप्रैल को मॉडर्न डेमोक्रेटिक पीपल्स रिपब्लिक ऑफ कोरिया (DPRK) के संस्थापक किम इल सुंग 110वीं बर्थ एनिवर्सरी है।"
'मिसाइल लॉन्च या न्यूक्लियर टेस्ट भी संभव'
नॉर्थ कोरिया की हालिया मिसाइल टेस्ट लॉन्च का हवाला देते हुए किम ने कहा, "हमें चिंता है कि आने वाले 15 अप्रैल को सालगिरह के मौके पर DPRK की ओर से उकसावे भरा और कोई कदम उठाया जा सकता है। हम बहुत ज्यादा कयास नहीं लगाना चाहते हैं लेकिन मुझे लगता है कि यह एक और मिसाइल लॉन्च हो सकता है, यह न्यूक्लियर टेस्ट भी हो सकता है।"
पहले भी न्यूक्लियर वेपन टेस्ट कर चुका है नॉर्थ कोरिया
नॉर्थ कोरिया 2006 के बाद से अब तक कई बार न्यूक्लियर वेपन टेस्ट कर चुका है। इसने 2017 में आखिरी टेस्ट किया था। किम ने कहा कि अमेरिका ने लगातार उत्तर कोरिया के सामने बातचीत का प्रस्ताव रखा है, लेकिन उसने हमेशा इसे खारिज कर दिया है। हमें कोरिया से कोई सकारात्मक जवाब नहीं मिला है, जो कि बहुत ही निराशाजनक है।