मनोरंजन

कंगना रनौत के शो का हिस्सा बनने के लिए जानिए कौन- कौन कितनी फीस लेता है

कंगना रनौत का रिएलिटी शो 'लॉकअप' खूब सुर्खियां बटोर रहा है। इस 'जेल' के 'कैदी' कभी अपने गहरे राज खोल रहे हैं तो कभी एक-दूसरे पर 'गंदी-गंदी' फब्तियां कस रहे हैं। 'सलाखों' के पीछे झगड़े हो रहे हैं। बिना बात के भी बहस हो रही है। दूसरी तरफ प्यार-मोहब्बत की कलियां भी खिल रही हैं। अगर आप शो देख रहे हैं तो आप जानते हैं कि इसमें मुनव्वर फारूकी , पूनम पांडे , पायल रोहतगी , अंजलि अरोड़ा , सायशा शिंदे, करणवीर बोहरा और शिवम शर्मा सहित कई हस्तियां एक-दूसरे को टक्कर दे रही हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस शो का हिस्सा बनने के लिए कौन-सी हस्ती कितनी मोटी रकम वसूल रही है? आइये आपको बताते हैं कि मुनव्वर फारुकी हर हफ्ते कितने लाख रुपये चार्ज कर रहे हैं तो किस कंटेस्टेंट्स को सबसे कम फीस मिल रही है।

मुनव्वर फारूकी
मुनव्वर फारूकी शो में सबसे पसंदीदा कंटेस्टेंट्स है। उन्हें ऑडियंस का बहुत प्यार मिल रहा है और वो अपने सेंस ऑफ ह्यूमर व कॉमेडी से सभी का दिल जीत रहे हैं। अंजलि अरोड़ा संग उनकी बॉन्डिंग भी फैंस को बहुत पसंद आ रही है। रिपोर्ट्स की मानें तो उन्हें इस शो में हर हफ्ते 3 से 3.5 लाख रुपये मिल रहे हैं।

पूनम पांडे
'नशा' ऐक्ट्रेस पूनम पांडे भी सुर्खियों में हैं। वो ऑडियंस से बेहूदे वादे करती हैं और उन्हें कैमरे के सामने पूरा भी करती हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो उन्हें हर हफ्ते 3 लाख रुपये सैलरी मिल रही है।

अंजलि अरोड़ा
'काचा बादाम' गाने से वायरल होने वाली अंजलि अरोड़ा सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर हैं। मुनव्वर संग उनकी नोंकझोंक फैंस को बहुत पसंद आ रही है। बताया जा रहा है कि उन्हें 3 से 4 लाख रुपये मिल रहे हैं।

करणवीर बोहरा
करणवीर बोहरा ऐक्टिंग की दुनिया का जाना-माना नाम हैं। यही वजह है कि जब वो एविक्ट हुए तो सभी शॉक्ड रह गए थे। हालांकि, उन्होंने फिर से कमबैक किया है। जानकारी के मुताबिक, वो हर हफ्ते 2 लाख रुपये वसूल रहे हैं।

सायशाशिंदे
करणवीर बोहरा की तरह सायशा शिंदे भी शो से बाहर हो गई थीं, लेकिन वो एक बार फिर वापस आई हैं। वो मुनव्वर को बहुत पसंद करती हैं और अपने प्यार का इजहार कई बार कर चुकी हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो वो हर वीक के लिए 1 लाख रुपये चार्ज कर रही हैं।

बबीता फोगाट
पहलवान बबीता फोगाट भले ही शो से बाहर हो चुकी हैं, लेकिन वो हर हफ्ते के 4 लाख रुपये चार्ज करती थीं। वो पिछले महीने शो से एलिमिनेट हुई थीं।

सारा खान
टीवी की पॉप्युलर ऐक्ट्रेस सारा खान भी शो से बाहर हो चुकी हैं, लेकिन लोग उन्हें शो में देखना पसंद कर रहे थे। वो अच्छा गेम खेल रही थीं, लेकिन ऐक्स हसबैंड अली मर्चेंट के आने के बाद वो एविक्ट हो गईं। दोनों ने 'बिग बॉस 4' में शादी की थी, लेकिन बाहर आने के बाद अलग हो गए थे। सारा ने शो में अली को लेकर कई चौंकाने वाले खुलासे किए थे। खैर, 'लॉकअप' की बात करें तो वो हर हफ्ते 2.5 से 3 लाख रुपये फीस ले रही थीं।

निशा रावल
टीवी ऐक्ट्रेस निशा रावल ने शो में आते ही एक्स हसबैंड करण मेहरा को लेकर कई राज खोले थे, जिसकी वजह से वो सुर्खियों में आ गई थीं। वो शो में हर मुद्दे पर अपनी राय रखती हैं। उनकी हर हफ्ते की फीस 1.75 लाख से 2 लाख रुपये बताई जा रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button