राज्य

तीन दिवसीय दौरे पर आज गोरखपुर पहुंचेंगे CM योगी, MLC चुनाव के लिए कल करेंगे मतदान

 गोरखपुर

तीन दिवसीय दौरे पर शुक्रवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखनाथ मंदिर आ रहे हैं। चैत्र नवरात्र की सप्तमी तिथि आ रहे सीएम योगी शक्ति उपासना के साथ ही विधान परिषद चुनाव के प्रत्याशियों को सहेजन के साथ गोरखपुर के विकास कार्यों का स्थलीय निरीक्षण और समीक्षा भी करेंगे। उनके दौरे के मद्देनजर गुरुवार से ही जिले के आला अधिकारी तैयारियों में जुट गए हैं। बताया गया है कि सीएम योगी आदित्यनाथ नौ अप्रैल को सुबह 8 बजे एमएलसी चुनाव के लिए गोरखपुर बूथ पर मतदान करेंगे।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार की अपराह्न दोपहर बाद लगभग 03 बजे पिपरी में निर्माणाधीन महायोगी गुरु गोरखनाथ आयुष विश्वविद्यालय के निर्माण कार्यों का स्थलीय समीक्षा करेंगे। यहीं पर निर्मित स्विस कॉटेज में जिले के अधिकारियों के साथ सूबे के पहले गुरु गोरखनाथ आयुष विश्वविद्यालय एवं फर्टिलाइजर परिसर में निर्मित किए जा रहे सैनिक स्कूल समेत अन्य बड़े प्रोजेक्ट की समीक्षा करेंगे। अधिकारियों एवं कार्यदायी संस्थाओं को निर्माण कार्यो में तेजी लाने के लिए जरूरी दिशा निर्देश भी देंगे।

आयुष महाविद्यालय का स्थलीय निरीक्षण और समीक्षा करने के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ चार बजे सड़क मार्ग से महायोगी गोरखनाथ विवि आरोग्यधाम सोनबरसा जाएंगे। विश्वविद्यालय के कामकाज की समीक्षा करने के साथ मुख्यमंत्री गुरु गोरक्षनाथ इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (आयुर्वेद कॉलेज) में चल रहे बीएएमएस प्रथम वर्ष के दीक्षा पाठ्यचर्या समारोह के दसवें दिन नवप्रेवशी विद्यार्थियों को संबोधित कर सकते हैं। गोरखनाथ मंदिर रात्रि विश्राम के लिए लौट आएंगे। शनिवार को गोरखनाथ मंदिर में सीएम योगी आदित्यनाथ मंदिर में मां भगवती का पूजन करने के बाद जनता दर्शन कार्यक्रम में शामिल होंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button