यूपी बोर्ड एग्जाम की कापियां पेपर लीक कर पंचायत भवन में लिखी जा रही थी, गाजीपुर में एसटीएफ ने छह को पकड़ा
गाजीपुर
स्पेशल टास्क फोर्स ने गाजीपुर में बोर्ड परीक्षा में नकल कराने वाले गिरोह पर बड़ी कार्रवाई की है। एसटीएफ ने 6 सदस्यों को गिरफ्तार किया है। एक अन्य की तलाश हो रही है। सभी के खिलाफ सैदपुर कोतवाली में केस दर्ज कराया गया है। शासन को भी एसटीएफ की कार्रवाई की सूचना देने के साथ ही कालेज के खिलाफ कार्रवाई की तैयारी है। केदारनाथ इंटर कॉलेज धुवार्जुन के बाहर स्थित विशुनपुरा पंचायत भवन में सॉल्वरों के माध्यम से कापियां लिखवाने की सूचना एसटीएफ को मिली थी। एसटीएफ निरीक्षक पुनीत परिहार और स्टेटिक मजिस्ट्रेट विजय कुमार सिंह की टीम ने घेराबंदी की तो तीन सॉल्वर इण्टरमीडिएट भौतिक विज्ञान विषय का प्रश्न-पत्र हल करते मिले।
जांच में पता चला कि छात्र पीयूष यादव निवासी बहोरवा से 25 हजार रूपये की वसूली की गई थी। एसटीएफ ने विशुनपुरा सैदपुर निवासी प्रधानाध्यापक रविन्द्र राय पुत्र केदारनाथ राय, अशोक कुमार पटेल, रजनीश कुमार कुशवाहा, शैलेन्द्र यादव पुत्र रामसमुज यादव, रवि यादव और सोनभद्र के गौरवॉ पन्नुगंज निवासी पीयूष कुमार यादव को गिरफ्तार कर लिया, वहीं प्रधानाध्यापक रविन्द्र राय के पुत्र आनन्द राय उर्फ सोनू की तलाश जारी है। पुलिस ने केदारनाथ इण्टर कॉलेज, धुवार्जुन के बाहर विशुनपुरा पंचायत भवन से 5 मोबाइल और इण्टरमीडिएट भौतिक विज्ञान की एक कापी बरामद की।