मनोरंजन

दीपिका पादुकोण ने क्लास 7 में लिखी कविता को किया शेयर

बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने हाल ही में सोशल मीडिया पर अपनी एक कविता शेयर की, जो उन्होंने 7वीं क्लास में लिखी थी। उस समय दीपिका महज 12 साल की थीं। उस वक्त उन्हें इस कविता को लिखने के लिए सिर्फ दो शब्द ‘आई एम’ दिए गए थे, फिर दीपिका ने अपनी पूरी कोशिश कर इसे एक खूबसूरत कविता का आकार दिया था। दीपिका ने अपनी कविता में लिखा, मैं प्यार और देखभाल वाली बच्ची हूं। मुझे आश्चर्य है कि सितारे कितनी दूर पहुंचते हैं। मुझे लहरों की भीड़ सुनाई देती है। मुझे गहरा नीला समुद्र दिखाई देता है। मैं एक प्यार करने वाली भगवान की बच्ची बनना चाहती हूं। मैं प्यार और देखभाल वाली बच्ची हूं। मैं खिलने वाले फूल होने का दिखावा करती हूं। मुझे भगवान के सुख देने वाले हाथ लगते हैं। मैं इतनी दूर तक पहाड़ों को छूती हूं। दीपिका ने आगे लिखा, मुझे चिंता है कि क्या मुझे सभी पसंद हैं। मैं रोती हूं, जिन्हें भगवान के कोमल स्पर्श की जरूरत है। मैं प्यार और देखभाल वाली बच्ची हूं। मैं समझती हूं कि लाइफ खत्म होनी चाहिए। मैं कहती हूं कि आपको कड़ी मेहनत करनी चाहिए। मैं वो सपना देखती हूं, जो मुझे सपना देखना चाहिए। मैं अपना बेस्ट करने की कोशिश करती हूं। मुझे आशा है कि मुझे सब कुछ बेस्ट मिले। मैं प्यार और देखभाल वाली बच्ची हूं। दीपिका ने इस कविता को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, कविता लिखने की मेरी पहली और आखिरी कोशिश। ये 7वीं क्लास में हुआ था। तब मैं 12 साल की थी। कविता का टाइटल ‘आई एम’ था। हमें पहले 2 शब्द दिए गए थे, जो आप देख सकते हैं और बाकी हिस्ट्री है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Iluzia optică care a Rebus pentru cei cu vedere uimitoare: găsiți Care este Provocare pentru minte: găsește Узор N: вызов только для "головоломных Un puzzle inteligent de Crăciun: găsește renii Care sunt problemele cu grădina de legume: un test Rezolvă puzzle-ul Toate triunghiurile pot fi găsite Doar un geniu ar putea vedea