राज्य
दपूमरे में 5 अधिकारियों का तबादला
रायपुर
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के सुरक्षा बल (आरपीएफ) में 5 अधिकारियों का तबादला किया गया है। मनीष कुमार रायपुर से शहडोल, कर्णपाल सिंह गुर्जर भाटापारा से बिलासपुर, पूर्णिमा राय बंजारे चरौदा से भिलाई, राकेश कुमार सिंह ईतवारी से भाटापारा तथा अजय शर्मा बिलासपुर से रायपुर में भेजा गया है। यह आदेश रेलवे सुरक्षा बल के मुख्य सुरक्षा अधिकारी एके जैना ने जारी किया।