राज्य

अयोध्या में सड़क हादसा : बारात से लौट रही कार नहर में गिरी, तीन की मौत

 अयोध्या
 

अयोध्या में पूराकलन्दर थाना क्षेत्र के पूरे पहलवान में अंबेडकरनगर से बारात आई थी। वापस जाते समय गंगोली नहर में कार गिर गई जिस पर सवार पांच लोगों में से तीन की मौत हो गई। दो घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया जहां इलाज चल रहा है।

 अंबेडकर नगर जनपद के इब्राहिमपुर थाना के बैरमपुर गांव से एक बारात पूराकलंदर थाना क्षेत्र के पूरे पहलवान में आई थी। जहां से बारात वापस जा रही थी। इसी दौरान गंगौली गांव के पास शारदा सहायक नहर में अनियंत्रित होकर कार गिर गई जिस पर सवार अतुल पांडेय 25 वर्ष पुत्र राम शंकर, रवि शर्मा 23 वर्ष पुत्र श्रवण कुमार, राजेंद्र प्रसाद पांडेय 31 वर्ष पुत्र अरविंद कुमार की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जबकि विजय पाण्डेय 28 वर्ष पुत्र अमरनाथ, अरविंद पांडेय 42 वर्ष पुत्र अनिरुद्ध निवासी बैरमपुर इब्राहिमपुर को घायल अवस्था में जिला अस्पताल पहुंचाया गया जहां इलाज चल रहा है पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद नहर में गिरे पांचों लोगों को बाहर निकाला। पूरा कलंदर थाना के प्रभारी निरीक्षक राजेश सिंह ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि घटना हुई है। तहरीर मिलने पर इत्तेफाकिया रिपोर्ट दर्ज कर ली जाएगी।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button