राज्य

आज से छाया रहेगा कोहरा, 29 और 30 दिसंबर को प्रदेश भर में होगी बारिश

पटना
बिहार में पश्चिमी विक्षोभ दस्तक दे दिया है. सोमवार को बिहार में आसमान में बादल छाये रहने के आसार है. दक्षिणी- पूर्व हवा में तेजी आयी है. दक्षिण पश्चमी बिहार में एक चक्रवाती दबाव बना हुआ है. इस परिदृश्य में सोमवार से बिहार में मध्यम दर्ज का कोहरा छाया रहेगा. बादल भी रहेंगे. धूल और धुआं कोहरे के साथ स्मॉग भी बनायेगा. दिन के तापमान में अचानक काफी कमी आ सकती है. 48 घंटे की इस मौसमी दशा के बाद 29 और 30 दिसंबर को पूरे बिहार में बारिश की संभावना है.

जानकारी के अनुसार रविवार को सुबह से हल्के बादल आसमान पर छाये रहे. इस दौरान वातावरण मे धूलकण के कारण पटना सहित गंगा के मैदानी इलाके में विशेष धुंध छायी रही. सेटेलाइट तस्वीरो मे इस तरह के दृश्य की पहचान हुई है. पुरवैया के दौर में बिहार की हवा मे धूल के कण अधिक समय तक मौजूद रह सकते है. इससे प्रदूषण में भी इजाफा होने के आसार है.

भारतीय मौसम विभाग की आधिकारिक जानकारी के मुताबिक बिहार में विशेषकर किसानों के लिए यह मौसम विशेष रूप से चिंता का विषय रहेगा. खासकर वे खरीफ फसले, जो अभी काटी जा रही है अथवा काट कर खलिहान में रखी हुई है, बारिश से नुकसान पहुंच सकती है. मालूम हो कि इससे पहले बारिश होने के कारण रबी फसलों की बुआई बाधित हुई थी.

आइएमडी ने इसके लिए औपचारिक तौर पर अलर्ट जारी कर दिया है. फिलहाल 48 घंटे बाद बिहार में शीतलहर चलने का अनुमान भी आइएमडी ने जारी किया है. फिलहाल बिहार में औसत न्यूनतम तापमान 11 से 17 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज की किया गया है. वही, अधितम तापमान 23 से 25 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. हालांकि, गया का तापमान अब भी प्रदेश में सर्वाधिक कम 8 डिग्री सेल्सियस बना हुआ है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button