कतर से आये एक युवक सहित 10 मिले कोरोना पॉजिटिव, बिहार में पाये गये 39 नये संक्रमित
पटना
एम्स, पटना के कोविड वार्ड के नोडल पदाधिकारी डॉ संजीव कुमार ने बताया कि सुषमा कुमारी को लगातार सांस लेने मे तकलीफ थी. यहां आने पर उसकी कोरोना जांच करायी गयी, जिसमे वह पॉजिटिव पायी गयी. कोविड वार्ड से लेकर अन्य वार्ड मे इलाज किया गया, लेकिन रविवार की दोपहर उसकी मौत हो गयी.
बिहार में रविवार को 39 नये कोरोना संकमित मिले. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार राज्य में 28 नये संक्रमित मिले है. वही, इसके अलावा मुंगेर में 11 और कोरोना संकमित पाये गये. वही, दूसरी तरफ रविवार को ही पटना एम्स में कोरोना पीड़ित 53 साल की सुषमा कुमारी की मौत हो गयी. अग्रणी हाउस स्थित सरारी गुमटी निवासी सुषमा कुमारी को 17 दिसंबर को पटना एम्स में भर्ती कराया गया था.
वही, पटना जिले में रविवार को कतर से आये एक युवक सहित 10 लोगों में कोरोना की पुष्टि की गयी है. कतर से आने वाला 36 वर्षी युवक पटना शहर के सुल्तानगंज महेदरु इलाके का रहने वाला है. पांच दिन पहले उसकी पटना एयरपोर्ट पर आरटीपीसीआर जांच करायी गयी, तो रिपोर्ट पॉजिटिव आयी. इसके अलावा दीदारगंज निवासी 20 वर्षीय युवती, 30 वर्षीय खगौल निवासी युवक, कंकड़बाग निवासी 52 वर्षीय महिला व 58 वर्षीय पुरुष के अलावा फतुआ आदि के कुल 10 लोग शामिल है.