राज्य

समाजसेवा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य पंकज चोपड़ा कोगोल्ड मैडल के साथ मानद डॉक्टरेट की उपाधि

रायपुर
विगत कई वर्षों से मानवसेवा/समाजसेवा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाले समाज सेवक पंकज चोपड़ा को थियोफनी यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह में कशमीर फाइल्स मूवी के प्रोड्यूसर अभिषेक अग्रवाल के द्वारा आयरन मैन जनरल देव डोंगरा, कॉपोर्रेट अफेयर्स मिनिस्ट्री की डॉ लता सुरेश, बर्किना फासो, राजदूत मिस्टर कौली बेली, साजिया शोइजै एवं कई अन्य गण्यमान व्यक्तियो की उपस्थिति में नई दिल्ली में गोल्ड मैडल के साथ मानद डॉक्टरेट की उपाधि से सम्मानित किया गया। आप एसोसिएशन आॅफ डेमोक्रेटिक ह्यूमन राइट्स, भारतीय जैन संगठना एवं एमएसएमई स्टार्ट अप फोरम भारत के प्रदेश अध्यक्ष होने के साथ साथ रोटरी इंटरनेशनल एवं कई मानव कल्याण कर रही संस्थाओ से जुड़े हैं।

पंकज चोपड़ा ने विगत वर्षों में मानवसेवा/समाजसेवा के क्षेत्र में उन्हें मौका देने वाली संस्था रोटरी इंटरनेशनल, भारतीय जैन संगठना, एसोसिएशन आॅफ डेमोक्रेटिक ह्यूमन राइट्स, विचक्षण जैन विद्यापीठ, मानव सेवा समिति, छ ग रत्न शिरोमणि मनोहर स्मृति न्यास, जैनम कोविड हॉस्पिटल का तहेदिल से धन्यवाद दिया।

सम्मानित होने के पश्चात पंकज चोपड़ा नें कहा कि प. पू. महेंद्रसागर जी म. साब, प. पू. मनीषसागर जी म. साब, प. पू. स्नेहायशाश्री जी म. साब, प. पू. लयस्मिता जी म. साब, मेरे सामाजिक गुरु डॉ बी सी कर्णावट, महेश कोठरी, प्रमोद लुनावत के साथ साथ भारतीय जैन संगठना के संस्थापक अध्यक्ष शांति लाल मुथा, राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेन्द्र लुंकड़, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राकेश जैन प्रखर, महासचिव सम्प्रती सिंघवी, राष्ट्रीय सचिव संजय सिंगी, एसोसिएशन आॅफ डेमोक्रेटिक ह्यूमन राइट्स के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भाई विकास पटवा, राष्ट्रीय महासचिव भाई प्रवीण वार्ष्णेय, राष्ट्रीय प्रवक्ता देवेंद्र गोयल, रोटरी इंटरनेशनल के राकेश चतुवेर्दी, मुनीश सग्गर, विचक्षण जैन विद्यापीठ के संपत झाबक एवं छ ग रत्न शिरोमणि मनोहर स्मृति न्यास के अध्यक्ष्र पी सी मालू, जैनम कोविड हॉस्पिटल के मार्गदर्शक राजेश मुणोत, अनिल पारख, महेंद्र धाड़ीवाल का भी बहुत बहुत धन्यवाद जिन्होंने मुझ पर भरोसा कर कई अहम जिम्मेदारी दी।

विशेष रूप से इन सभी संस्थाओ से मनोज लुंकड़, डॉ जसवंत जैन, विवेक साहू, राज आढ़तिया, विकास जायसवाल, श्याम केशवानी, शिल्पा नाहर, पंकज कुकरेजा के साथ साथ भारतीय जैन संगठना छत्तीसगढ़, एसोसिएशन आॅफ डेमोक्रेटिक ह्यूमन राइट्स छत्तीसगढ़ एवं रोटरी क्लब आॅफ रायपुर ग्रेटर के मेरे सभी साथीगण का धन्यवाद जिन्होंने हर मानवकल्याण के हर कार्य मे मेरे साथ कदम से कदम मिला कर कार्य को अंजाम दिया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button