बिहार की 5 राज्यसभा सीटों के लिए चुनाव का ऐलान
पटना
बिहार की पांच राज्यसभा की सीटों के लिए चुनाव की घोषणा भारत निर्वाचन आयोग ने की। चुनाव आयोग के मुताबिक 24 मई को राज्यसभा चुनाव के लिए अधिसूचना जारी होगी। 31 मई तक के उम्मीदवार अपना नामांकन पत्र दाखिल कर पाएंगे। 1 जून को नामांकन पत्रों की जांच होगी। 3 जून तक नामांकन पत्र वापस लिए जा सकेंगे। 10 जून को मतदान का तारीख रखा गया है। 10 जून को सुबह 9:00 बजे से लेकर शाम 4:00 बजे तक वोटिंग होगी। इसी दिन शाम 5:00 बजे से मतों की गिनती होगी और पूरी प्रक्रिया 13 जून को खत्म कर ली जाएगी।
राज्यसभा के लिए बिहार से जिन सीटों पर चुनाव होने जा रहा है, उन सदस्यों का कार्यकाल 7 जुलाई को खत्म हो रहा है। केंद्रीय मंत्री और जेडीयू नेता आरसीपी सिंह के साथ-साथ आरजेडी की मीसा भारती, बीजेपी के गोपाल नारायण सिंह और सतीश चंद्र दुबे के साथ-साथ शरद यादव की सीट भी शामिल है। शरद यादव की सदस्यता 4 दिसंबर 2017 से ही खाली मानी जा रही है।