चिंतन शिविर में मुख्यमंत्री बघेल समेत अन्य नेता होंगे शामिल
रायपुर
भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी का तीन दिन का चिंतन शिविर कल से राजस्थान के उदयपुर में आयोजित किया जा रहा है। इस चिंतन शिविर में शामिल होने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी करीब पांच दर्जन नेताओं के साथ ट्रेन से दिल्ली से उदयपुर के लिए रवाना होंगे। माना जा रहा है कि उदयपुर चिंतन शिविर में कांग्रेस का पूरा ध्यान संगठन में बदलाव पर होगा साथ ही अगले लोकसभा चुनाव 2024 की कार्य योजना बनाने पर भी फोकस होगा। मुख्यमंत्री बघेल व अन्य नेता चिंतन शिविर में भाग लेने के लिए दिल्ली रवाना हो गए हैं।
बता दें कि कल यानि 13 मई को दोपहर 2 बजे से चिंतन शिविर की शुरूआत होगी। कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी के भाषण से चिंतन शिविर की शुरुआत होगी। मिली जानकारी के अनुसार चिंतन शिविर में 430 प्रतिनिधि शामिल होंगे।वहीं छत्तीसगढ़ की बात करें तो प्राप्त जानकारी के अनुसार सीएम भूपेश बघेल, वरिष्ठ मंत्री ताम्रध्वज साहू, टीएस सिंहदेव, संसदीय सचिव विकास उपाध्याय, और राष्ट्रीय सचिव राजेश तिवारी भी शिविर में शामिल होंगे।