राज्य

पूरी-अहमबदाबाद-पूरी एक्सप्रेस का नारला रोड स्टेशन में ठहराव की सुविधा

रायपुर
रेलवे प्रशासन द्वारा रेल यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए पूर्वी तट रेलवे से चलने वाली 12843/12844 पूरी-अहमबदाबाद-पूरी एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव पूर्वी तट रेलवे, संबलपुर रेल मण्डल के नारला रोड रेलवे स्टेशन में  14 मई से यह ठहराव की सुविधा प्रदान की जा रही है ।

14 मई को पूरी से चलने वाली 12843 पूरी-अहमबदाबाद एक्सप्रेस ट्रेन नारला रोड स्टेशन मे 04.00 बजे पहुचकर 04.02 बजे रवाना होगी । इसी प्रकार विपरीत दिशा में भी 14 मई को अहमबदाबाद से चलने वाली 12844 अहमबदाबाद-पूरी एक्सप्रेस ट्रेन नारला रोड स्टेशन मे 20.22 बजे पहुचकर 20.24 बजे रवाना होगी ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button