News

अब व्हाट्सएप पर असली नाम करना होगा इस्तेमाल

 WhatsApp का इस्तेमाल करने वाले लोगों के लिए एक जरूरी खबर है क्योंकि अब तक कई सारे यूजर्स ऐसे हैं जो अपने यूजरनेम में ऐसा नाम लिख लेते हैं जो मौज मस्ती वाला होता है या फिर उनका पेट नेम होता है जबकि यहां पर अब आपको अपना आधिकारिक नाम लिखना ही जरूरी होगा जो सरकारी दस्तावेजों पर लिखा जाता है क्योंकि अगर आप ऐसा नहीं करेंगे तो आप इस ऐप की एक जरूरी सर्विस का लाभ नहीं ले पाएंगे जो आज के समय में बड़े काम की है।

ऐसा कई बार देखा गया है जब लोग यूजरनेम में अपना असली नाम नहीं भरते हैं जबकि ऐसा करना बेहद जरूरी होता है। अब आपको अपने यूजरनेम में लीगल नाम भरना बेहद जरूरी होगा नहीं तो आप WhatsApp Payments का लाभ नहीं ले पाएंगे। अगर आप इस सुविधा का इस्तेमाल करते हैं तो ऐसा आप तब ही कर पाएंगे जब आपका आधिकारिक नाम यूजरनेम की जगह पर लिखा होगा और ऐसा नहीं होता है तो पेमेंट नहीं की जा सकेगी।

WhatsApp पर UPI पेमेंट्स के लिए 'आधिकारिक नाम' है जरूरी

WhatsApp ने आधिकारिक तौर पर अपनी वेबसाइट पर इसकी पुष्टि की है। बयान के अनुसार, "यह आवश्यकता एनपीसीआई द्वारा निर्धारित की गई है और यूपीआई भुगतान प्रणाली में धोखाधड़ी को कम करने के लिए डिज़ाइन की गई है। व्हाट्सएप यूपीआई के जरिए आपके बैंक खाते की पहचान करने के लिए आपके खाते से जुड़े फोन नंबर का उपयोग करता है। आपके बैंक खाते से जुड़ा नाम वह नाम है जिसे साझा किया जाएगा। यह बदलाव आईओएस और एंड्रॉयड दोनों यूजर्स के लिए लागू है।

अब तक, व्हाट्सएप उपयोगकर्ता प्रेषक का नाम स्वयं जोड़ सकते थे जिसमें अधिकतम 25 वर्ण शामिल हो सकते थे, यहां तक कि इमोजी भी। लेकिन अब, सभी उपयोगकर्ताओं को भुगतान करने के लिए उनके UPI लिंक्ड बैंक खाते पर कानूनी नाम देना अनिवार्य है।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button