एसपी सदानंद पहले खुद 100 मीटर दौड़े, फिर शुरू हुआ बस्तर फाईटर भर्ती के लिये शारीरिक दक्षता परीक्षा

नारायणपुर
स्थानीय शासकीय बालक हाई स्कूल मैदान में सोमवार सुबह पांच बजे से बस्तर फाईटर आरक्षक भर्ती प्रक्रिया-2022 के तहत् शारीरिक दक्षता परीक्षा शुरू हो गई है। पुलिस अधीक्षक सदानंद कुमार ने शारीरिक दक्षता परीक्षा का शुभारंभ करते हुए सर्वप्रथम अपने चयन समिति के अधिकारियों के साथ 100 मीटर दौडे उसके बाद गोला फेंक, ऊँची कूद और लम्बी कूद की भी टेस्टिंग किये उसके बाद हरी झंडी दिखा कर फिजिकल टेस्ट का शुभारंभ किया।
बस्तर फाईटर आरक्षक भर्ती प्रक्रिया-2022 के तहत् 16 मई से 27 मईतक चलने वाली शारीरिक दक्षता परीक्षा में सोमवार को अनुसूचित जनजाति वर्ग की 250 महिला अभ्यर्थी, रोल नम्बर 13001 से 13250 को बुलाया गया है। 17 मई को अनुसूचित जनजाति वर्ग की 400 महिला अभ्यर्थी (रोल नम्बर 13251 से 13650), 18 मई को अनुसूचित जनजाति वर्ग की 86 महिला अभ्यर्थी (रोल नम्बर 13651 से 13736), अनारक्षित वर्ग की 31 महिला अभ्यर्थी (रोल नम्बर 10001 से 10031), अन्य पिछड़ा वर्ग वर्ग की 93 महिला अभ्यर्थी (रोल नम्बर 11001 से 11093) एवं अनुसूचित जाति वर्ग की 20 महिला अभ्यर्थी (रोल नम्बर 12001 से 12020), 19 मई को अनुसूचित जनजाति वर्ग के 400 पुरूष अभ्यर्थी (रोल नम्बर 4001 से 4400), 20 मई आरक्षित, 21 मई को अनुसूचित जनजाति वर्ग के 400 पुरूष अभ्यर्थी (रोल नम्बर 4401 से 4800),22 मई को अनुसूचित जनजाति वर्ग के 400 पुरूष अभ्यर्थी (रोल नम्बर 4801 से 5200), 23 मई को अनुसूचित जनजाति वर्ग के 400 पुरूष अभ्यर्थी (रोल नम्बर 5201 से 5600), 24 मई को अनुसूचित जनजाति वर्ग के 68 पुरूष अभ्यर्थी, (रोल नम्बर 5601 से 5669), अनारक्षित वर्ग के 83 पुरूष अभ्यर्थी (रोल नम्बर 01 से 83), एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के 286 पुरूष अभ्यर्थी (रोल नम्बर 2001 से 2286), 25 मई को अनुसूचित जाति वर्ग के 56 पुरूष अभ्यर्थी (रोल नम्बर 1001 से 1056) शारीरिक दक्षता परीक्षा में सम्मिलित हो सकेंगे। इसके साथ ही 26 एवं 27 मई को शारीरिक दक्षता परीक्षा हेतु आरक्षित रखा गया है।