राज्य

आवास बोर्ड की भूमि पर बने मकानों पर चलेगा बुलडोजर, 70 लोगों को भेजा नोटिस

पटना
पटना के राजीवनगर में आवास बोर्ड की भूमि पर बनाए गए लगभग 70 मकानों पर बुलडोजर चलाने की तैयारी शुरू हो गई है। यहां लगभग 20 एकड़ भूमि को अधिग्रहित कर पटना उच्च न्यायालय के जजों के लिए आवास बनाया जाना है। सदर अंचलाधिकारी की ओर से 70 लोगों को नोटिस भेजा गया है। 23 मई को दोपहर 2 बजकर 30 मिनट तक लोगों को अंचल कार्यालय में आकर अपना पक्ष रखने को कहा गया है।  प्रशासन की इस कार्रवाई के बाद राजीव नगर के स्थानीय लोगों में सरगर्मी बढ़ गई है। अभी से लोग गोलबंद होना शुरू हो गए हैं। ऐसा समझा जा रहा है कि एक बार फिर राजीव नगर के लोगों और प्रशासन के बीच टकराहट होगी।

अंचलाधिकारी द्वारा भेजे गए नोटिस में खेसरा संख्या 2590, 2591, 2589, 2588, 2587, 2586, 2606, 2605, 2422, 2610, 2614, 2618, 2617, 2620, 2619, 2613, 2612, 2603, 2602, 2601, 2600, 2599, 2598 में पड़ने वाले मकान, बाउंड्री, झोपड़ी आदि को तोड़ा जाएगा।  यह इलाका राजीव नगर थाने और कर्पूरी भवन के पीछे वाला इलाका है। सीओ ने बताया कि राजीव नगर (नेपालीनगर) नब्बे फीट सड़क के दोनों ओर बनाए मकान का अधिग्रहण होगा। पहले बायीं ओर के उसके बाद दांयी ओर बने मकान का अधिग्रहण होगा। यहां जजों के लिए आवास बनना है। वहीं रजिस्ट्री कार्यालय के लिए भी भूमि का अधिग्रहण होना है।

पहले भी हो चुका है अधिग्रहण
इससे पहले नेपाली नगर के घुड़दौड़ रोड में सीआईएसएफ के कैंप कार्यालय, सीबीएसई के लिए भूमि अधिग्रहित की गई थी। इस दौरान इस इलाके में स्थानीय लोगों और पुलिस प्रशासन के बीच हंगामा हुआ था। पुलिस को फायरिंग करनी पड़ी थी। इसमें आगजनी भी हुई थीं। प्रशासन ने दोनों कार्यालय के लिए भूमि अपने कब्जे में ले लिया था। सीओ का कहना है के लोगों को अपना पक्ष रखने का समय दिया गया है। नोटिस का जवाब नहीं देने पर यह मान लिया जाएगा कि उन्हें कुछ नहीं कहना है। अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू कर दी जाएगी।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button