विदेश
डेरा सच्चा सौदा प्रमुख के बेटी-दामाद ने छोड़ा देश
लंदन
सिरसा स्थित डेरा सच्चा सौदा प्रमुख राम रहीम की बेटी और दामाद डेरे को छोड़कर विदेश चले गए हैं। यूरोप पहुंचने के बाद डेरा प्रमुख की बेटी अमरप्रीत ने अपना घर छोड़ने का दुख जाहिर किया है।
अमरप्रीत ने एक वीडियो भी शेयर किया है, इसमें दिख रहा है कि उनके घर छोड़ने के समय पूरा परिवार भावुक हो गया। इस वीडियो में मौके के अनुसार एक पंजाबी गीत भी बैकग्राउंड में चल रहा है।
डेरा प्रमुख राम रहीम की बेटी अमरप्रीत और दामाद रूह ए मीत 18 मई को विदेश चले गए थे। अमरप्रीत ने यूरोप पहुंचकर ट्वीट किया कि, ''मेरे परिवार के सभी सदस्यों ने सपोर्ट किया। हमारे लिए घर और परिवार छोड़ना मुश्किल पल था। हालांकि, जानती हूं कि परिवार मेरे साथ है और मैं परिवार के साथ। भगवान सबका भला करे, यह मैटर नहीं करता कि वो सपोर्ट करने वाले हैं या नफरत करने वाले। अपने तो अपने ही होते हैं।''