राज्य

CM योगी विश्वस्तरीय वाटर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स सहित 1305 करोड़ की योजनाओं की देंगे सौगात

गोरखपुर

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार को गोरखपुर को विश्वस्तरीय वाटर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स की सौगात देने के साथ ही 1305 करोड़ रुपये की लागत वाली 114 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास करेंगे। मुख्यमंत्री के हाथों जनपद को आईटीआई, पॉलिटेक्निक, गुरु गोरखनाथ शोधपीठ, राजकीय इंटर कॉलेज, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, गोरखपुर विश्वविद्यालय में छात्रावास, ड्रग वेयरहाउस, ओवरब्रिज, फोरलेन, कई सडकों-नालियों समेत हर विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यों की सौगात मिलने जा रही है।

गुरुवार को गोरखपुर की विकास यात्रा में एक और स्वर्णिम अध्याय जुड़ेगा जब मुख्यमंत्री रामगढ़ झील के समीप वाटर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का उद्घाटन करेंगे। यह पूरे उत्तर प्रदेश के लिए अनुपम सौगात है। प्रदेश में यह सरकारी सार्वजनिक क्षेत्र का इकलौता वाटर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स है। राज्य में कुछ शहरों में वाटर पार्क हैं तो सिर्फ मनोरंजन के लिए। गोरखपुर का वाटर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय जल क्रीड़ा प्रतियोगिताओं एवं इस संबंध में खिलाड़ियों के प्रशिक्षण को ध्यान में रख कर तैयार किया गया। वाटर स्पोर्ट्स का 2018 में शिलान्यास करते हुए ही मुख्यमंत्री ने इसका निर्देश दिया था।

उनकी मंशा के मुताबिक यह वाटर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स गोवा जैसे समुद्र तटीय शहरों की तर्ज पर रोमांचक जल क्रीड़ा की सुविधा देने को पूरी तरह तैयार है। कॉम्प्लेक्स परिसर में खिलाड़ियों व प्रशिक्षुओं के लिए अत्याधुनिक सुविधाओं की व्यवस्था है, इससे होकर एक रास्ता सीधे 1700 एकड़ में फैले रामगढ़ताल को जाता है। जहां जल क्रीड़ा व विभिन्न प्रकार की बोटिंग, स्कीइंग, वाटर बाइकिंग आदि के रोमांच का आनंद उठाया जा सकेगा। कॉम्प्लेक्स का शुभारंभ कर मुख्यमंत्री गुरुवार को खुद भी इस रोमांच का हिस्सा बनेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button