राज्य

गोरखपुर में इन रूटों पर आज से सड़कों पर दौड़ेंगी इलेक्‍ट्र‍िक बसें

गोरखपुर
गोरखपुर शहर में गुरुवार से इलेक्ट्रिक बसें चलनी शुरू हो जाएंगी। प्रशासन ने तय क‍िया है क‍ि जिन रूटों पर सवारियां कम मिलेंगी वहां सवारियों की संख्या की समीक्षा की जाएगी। शहर के महत्वपूर्ण पर्यटन स्थल नौकायन और चिडिय़ाघर तक भी जल्द इलेक्ट्रिक बसें चलनी शुरू होंगी।

नौकायन, चिडिय़ाघर भी रूट में किया जाएगा शामिल
इलेक्ट्रिक बसों के लिए शहर में तीन मार्गों का निर्धारण किया गया है। बसों का किराया पांच रुपये से 32 रुपये के बीच रखा गया है। तीन किलोमीटर तक की यात्रा सिर्फ पांच रुपये में पूरी हो जाएगी। शहर में कुल 25 बसें चलनी हैं, जिनमें से 15 आ गई हैं।

महेसरा में बना है डिपो और चार्जिंग स्टेशन
इलेक्ट्रिक बसों के लिए महेसरा में डिपो और चार्जिंग स्टेशन बनाया गया है। पांच चार्जिंग स्टेशनों पर बसों को चार्ज किया जाएगा। लो फ्लोर की इलेक्ट्रिक बसें वातानुकूलित हैं।

फिलहाल यह है रूट
रूट नंबर एक
मोहरीपुर से एयरपोर्ट – महेसरा-बरगदवा तिराहा-इंडस्ट्रियल इस्टेट, गोरखनाथ हास्पिटल-गोरखनाथ मंदिर-गोरखनाथ फ्लाइओवर-तरंग क्रासिंग-धर्मशाला बाजार-यातायात तिराहा-रेलवे स्टेशन-रोडवेज बस स्टेशन-यूनिवर्सिटी चौराहा-मोहद्दीपुर चौराहा-कूड़ाघाट-एम्स-नंदानगर-एयरपोर्ट।
रूट नंबर दो
बाबा राघवदास मेडिकल कालेज से मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय – झुंगिया बाजार-झुंगिया गेट-मेडिकल कालेज-मुगलहा-खजांची चौराहा-राप्तीनगर चौराहा-एचएन सिंह चौराहा-असुरन चौराहा-काली मंदिर-कचहरी चौराहा-शास्त्री चौक-कमिश्नर कार्यालय-छात्रसंघ चौराहा-पैडलेगंज-मोहद्दीपुर-कूड़ाघाट-मदन मोहन मालवीय इंजीनियर‍िंंग कालेज-रानीडीहा तिराहा
रूट नंबर तीन
महेसरा से नौसढ़ – महेसरा-बरगदवा तिराहा-इंडस्ट्रियल इस्टेट रोड- गोरखनाथ हास्पिटल-गोरखनाथ मंदिर-गोरखनाथ फ्लाईओवर-तरंग क्रासिंग-धर्मशाला बाजार-यातायात तिराहा-रेलवे स्टेशन-रोडवेज बस स्टेशन-यूनिवर्सिटी चौराहा-छात्रसंघ चौराहा-पैडलेगंज-दाउदपुर-रुस्तमपुर-महेवा मंडी-ट्रांसपोर्टनगर-नौसढ़

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button