कड़ी निगरानी में इलाहाबाद विश्वविद्यालय की संयुक्त शोध प्रवेश परीक्षा आज
प्रयागराज
CRET 2022, PhD Entrance Exam : इलाहाबाद विश्वविद्यालय एवं कॉलेजों में पीएचडी में संयुक्त शोध प्रवेश परीक्षा (क्रेट 2021) के तहत प्रवेश होगा। क्रेट 2021 रविवार यानी 29 मई को शनिवार को शहर के छह केंद्रों पर आयोजित होगी। परीक्षा की निगरानी सीसीटीवी से होगा। इसके लिए हरेक सेंटर पर कंट्रोलरूम होगा। कंट्रोलरूम से इविवि के निरीक्षण टीम पूरे परीक्षा की मॉनिटरिंग करेगी। परीक्षा सुबह नौ से बजे से शुरू होगी। क्रेट लेवल वन में लिखित परीक्षा 300 अंकों की होगी।
क्रेट की चेयरमैन प्रो. नीलम यादव ने बताया कि अभ्यर्थियों को परीक्षा से एक घंटे पहले यानी आठ बजे से सेंटर पर रिपोर्ट करनी होगी। जिन अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र में फोटो अथवा नाम गलत हो, वह परीक्षा केंद्र पर आईडी प्रूफ अवश्य लेकर जाएं। परीक्षा ईश्वर शरण, सीएमपी, शम्भूनाथ, रानी रेवती देवी में एक-एक और आर्य कन्या डिग्री कॉलेज में दो केंद्र पर होगी।इविवि एवं संबद्ध कॉलेजों में क्रेट 2021 के लिए 5160 अभ्यर्थियों ने ऑनलाइन आवेदन किया है। 41 विषयों के सापेक्ष 614 सीटों पर प्रवेश दिया जाएगा। इनमें 227 सीट विश्वविद्यालय एवं 387 सीट कॉलेजों में हैं।