जॉब्स

इलाहाबाद विश्वविद्यालय में स्नातक दाखिले के लिए 31 मई तक आवेदन को मौका, जुलाई में पीजी प्रवेश परीक्षा

प्रयागराज

AlldUniv CUET Entrance Exam 2022: इलाहाबाद विश्वविद्यालय और इसके संघटक कॉलेजों में स्नातक में प्रवेश पहली बार कॉमन यूनिवर्सिटी इंट्रेंस टेस्ट (सीयूईटी) के जरिए होगा। यह टेस्ट नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानी एनटीए कराएगी। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग ने देशभर में सभी स्नातक पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए संयुक्त परीक्षा के लिए आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 31 मई तक बढ़ा दी है। स्नातक की प्रवेश परीक्षाएं जुलाई के प्रथम सप्ताह से प्रस्तावित हैं। इलाहाबाद विश्वविद्यालय के सीयूईटी के चेयरमैन प्रो. जेके पति ने बताया कि स्नातक पाठ्क्रमों में शैक्षिक सत्र 2022-23 में छह अप्रैल से आवेदन प्रारंभ हुआ था। अंतिम तिथि 6 मई तय की गई थी। अब यह तिथि फिर बढ़कर 31 मई कर दी गई है।

जुलाई से पीजी की प्रवेश परीक्षाएं
इलाहाबाद विश्वविद्यालय एवं संबद्ध कॉलेजों में, परास्नातक, व्यावसायिक, एलएलबी और बीएड में दाखिले के लिए प्रवेश परीक्षा जुलाई के तीसरे सप्ताह में आयोजित की जाएगी। इन पाठ्यक्रमों के लिए आवेदन जून के पहले सप्ताह से शुरू होगा। इलाहाबाद विश्वविद्यालय प्रशासन ने एजेंसी चयन के लिए फाइनेंशियल और टेक्निकल बिडिंग की प्रक्रिया पूरी कर ली है। पहले चरण में तीन एजेंसियों का चयन किया गया है। अब इनमें से किसी एक एजेंसी को परीक्षा कराए जाने की जिम्मेदारी सौंपी जाएगी। यह प्रक्रिया 31 मई तक पूरी कर ली जाएगी। पीजी प्रवेश के चेयरमैन प्रो. प्रशांत घोष ने बताया कि मंगलवार तक एजेंसी का नाम फाइनल कर दिया जाएगा। जुलाई के मध्य तक स्नातक अंतिम वर्ष की परीक्षाएं हैं और अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों को ही पीजी प्रवेश परीक्षा में शामिल होना है। जबकि पहले प्रवेश परीक्षा जुलाई के पहले सप्ताह में आयोजित करने की तैयारी थी।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button