पाकिस्तान के वित्तमंत्री ने जताई डिफॉल्टर होने की आशंका, प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ को दी जानकारी
इस्लामाबाद
पाकिस्तान के वित्तमंत्री मिफ्ता इस्माइल ने देश के डिफॉल्टर होने की आशंका जताई है और उन्होंने कहा है कि, इस बाबत उन्होंने देश के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ को जानकारी दे दी है। पाकिस्तान के वित्तमंत्री ने एक बार फिर से कहा कि, अगर सरकार पेट्रोलियम उत्पादों पर सब्सिडी खत्म नहीं करती है, तो पाकिस्तान डिफॉल्ट हो जाएगा। आपको बता दें कि, पाकिस्तान में पिछले दिनों 2 बार में पेट्रोल की कीमत में 60 रुपये का इजाफा किया गया है। डिफॉल्टर होने की आशंका जियो न्यूज के कार्यक्रम 'कैपिटल टॉक' के दौरान बोलते हुए पाकिस्तान के वित्त मंत्री मिफ्ता इस्माइल ने कहा कि, अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) ने पेट्रोलियम उत्पादों पर सब्सिडी को खत्म करने पर जोर दिया है।
पाकिस्तान के वित्तमंत्री ने कहा कि, आर्थिक स्थिरता लाने और रुके हुए आईएमएफ कार्यक्रम को पुनर्जीवित करने के लिए, सरकार ने पिछले महीने पेट्रोल की कीमत में 60 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की थी। पाकिस्तान के वित्तमंत्री ने कहा कि, उन्हें इस बात की उम्मीद थी, कि बजट के बाद आईएमएफ कार्यक्रम में आई बाधाएं दूर हो जाएंगी। वहीं, उन्होंने एक बार फिर से कहा कि, आईएमएफ "बजट को लेकर पाकिस्तान सरकार से अभी भी नाखुश है", मुख्य रूप से इसलिए, क्योंकि सरकार ने व्यक्तिगत आयकर (पीआईटी) उपायों को लागू नहीं किया है।