उन्नाव में लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर सड़क हादसा, 4 की मौत, 2 घायल
उन्नाव
लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर उन्नाव के हसनगंज कोतवाली क्षेत्र में भीषण सड़क हादसा हो गया। कार व ट्रक की आमने-सामने भिड़ंत में चार लोगों की मौत हो गई है। दो लोग गंभीर रूप से घायल हैं। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घायलों को अस्पताल लाया जा रहा है। सुबह करीब पांच बजे लखनऊ से आगरा जा रहे ट्रक ड्राइवर को नींद आने के कारण अनियंत्रित होकर जाली को तोड़ते हुए वह दूसरी पट्टी में पहुंच गया। सामने से आ रही तेज रफ्तार कार उससे भिड़ गयी। भीषण हादसे में कार पर सवार छह लोगों में से चार की मौके पर ही मौत हो गई। दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पाकर मौके पहुंची यूपीडा की एंबुलेंस से सभी को लोक बंधु हॉस्पिटल लखनऊ पहुंचाया गया लेकिन चार लोग पहले ही सांस तोड़ चुके थे जिनको को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
मृतकों में कार चवा रहे अखिलेश मिश्रा, पत्नी बबीता मिश्रा, बेटी प्रियांशु मिश्रा व भतीजी ज्योति मिश्रा शामिल है। संतोष मिश्रा व स्वरूप का इलाज चल रहा है। सभी बिहार के थाना शिवान क्षेत्र के रहने वाले हैं। हसनगंज स्पेक्टर अखिलेशचंद्र पांडे ने बताया कि मृतकों का पोस्टमार्टम लखनऊ लोक बंधु हॉस्पिटल में ही कराया गया है।