मनोरंजन

अमिताभ बच्चन को कौड़ियों के दाम बेचनी पड़ रही है अपनी बेशकीमती कार

सदी के महानायक अमिताभ बच्चन काफी सालों से फिल्म इंडस्ट्री में अपनी धाक जमाए हुए हैं। बॉलीवुड के बिग बी काफी लग्जरी लाइफ जीते हैं। उनके पास मुंबई में ही एक से ज्यादा बंगले और फ्लैट हैं। अमिताभ बच्चन को जानने वाले ये भी जानते हैं कि उन्हें महंगी गाड़ियों का काफी शौक है। उनके कार कलेक्शन में एक से एक महंगी गाड़ियां हैं। पर हाल ही में सामने एक ऐसी मजबूरी आ गई जिसके चलते उन्हें अपनी बेशकीमती गाड़ियां बेचनी पड़ रही हैं। आधुनिक युग में फिल्मों के पितामह कहे जाने वाले अमिताभ बच्चन फैंसी गाड़िया रखना पसंद करते हैं। उनके पास कई शानदार गाड़ियों का कलेक्शन है, जिसमें मर्सिडीज एस-क्लास, रेंज रोवर, बेंटले जीटी,  Mini Cooper and a Lexus SUV जैसी कार शामिल हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अमिताभ इन करोड़ों की गाड़ियों को कौड़ियों के भाव बेचने पर मजबूर हो गए हैं। आज भी एकदम नई सी लगती इन कारों से बिग बी का काफी लगाव रहा है फिर ऐसा क्या हुआ कि उन्हें बेचना पड़ रहा है। दरअसल, अमिताभ बच्चन को अपनी करोड़ों की एस क्लास मर्सिडीज को 30 लाख में बेचना पड़ रहा है। मीडिया में चल रही खबरों के मुताबिक अमिताभ बच्चन की कार को 14 साल हो चुके है और हर 15 साल में कार की आर-सी फिर से बनवानी पड़ती है और कार की कीमत भी कम हो जाती है। इसी वजह से माना जा रहा है कि अमिताभ बच्चन को अपनी इस महंगी कार को चंद लाख में बेचना पड़ रहा है। बता दें कि कुछ समय पहले ही उन्होंने अपनी सफेद रंग की लग्जरी कार रॉल्स रॉयस फैंटम बेच थी। बच्चन को यह कार फिल्म मेकर विधु विनोद चोपड़ा ने 2007 में एकलव्य फिल्म के दौरान गिफ्ट की थी। खबरों की मानें तो अमिताभ बच्चन ने यह गाड़ी मैसूर के एक बिजनेसमैन के बेचा था। ये उनके कार कलेक्शन की सबसे महंगी कार थी। तो वहीं बिग बी 2 नंबर को लकी मानते हैं। उनकी जन्म की तारीख का जोड़ भी 2 ही है। उनकी सभी कारों के नंबरों में भी 2 अंक जरूर होता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button