राज्य

नेपाल से भटक कर भारतीय सीमा में पहुंचा जर्मन नागरिक, जांच के दौरान एसएसबी ने पकड़ा

सोनौली (महराजगंज)
महाराजगंज में भारत-नेपाल सीमा सोनौली बॉर्डर पर नेपाल से भटककर भारतीय सीमा में एक जर्मन नागरिक आ गया। इसको एसएसबी और सोनौली पुलिस ने जांच के दौरान पकड़ लिया और आव्रजन अधिकारियों की मदद से उससे पूछताछ शुरू कर दी। बताया जा रहा है उक्त विदेशी नागरिक सीमा से सटे नेपाल के एक होटल में रुका है और रास्ता भटक कर भारतीय सीमा में आ गया था।

शनिवार की रात करीब नौ बजे एसएसबी और सोनौली पुलिस सरहद के मुख्य सीमा पर नेपाल आने-जाने वालों की जांच कर रही थी। इस दौरान एक विदेशी नागरिक नेपाल से भारत की तरफ आ रहा था। भाषा समझ में नहीं आने के कारण उसे पकड़कर एसएसबी जवान आव्रजन कार्यालय ले गए।

आईबी और खुफिया विभाग की पूछताछ में युवक ने अपना नाम कुरतग्रेगोर निवासी जर्मनी बताया। उसने बताया कि वह नेपाल के एक होटल में रुका है। इस संबंध में चौकी प्रभारी सोनौली स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि जर्मन नागरिक से पूछताछ की जा रही है। नेपाल पुलिस जर्मन नागरिक के बताए गए पते पर होटल में जांच कर रही है। इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button