सीहोर। जिले में अलग-अलग कारणों से तीन लोगों की मौत हो गई और एक घायल हो गया। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना बुदनी अंतर्गत ग्राम तालनगरी जिला होशंगाबाद निवासी चम्पालाल पिता गेंदालाल कीर 19 साल ने अज्ञात कारणों के चलते फांसी लगा ली। उसे उपचार हेतु अस्पताल बुदनी लाया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसी तरह थाना दोराहा अंतर्गत चोंडी निवासी विकास प्रजापति पिता कमल सिंह प्रजापति 17 साल ने अज्ञात कारणों के चलते सल्फास खा ली। उपचार हेतु भोपाल के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान मृत्यु हो गई। थाना कोतवाली सीहोर अंतर्गत छोटी ग्वालटोली गंज सीहोर निवासी बाबूलाल पिता नाथूराम यादव 45 साल की बीमारी के चलते जिला अस्पताल सीहोर में उपचार के दौरान मौत हो गई। सभी मामलों मेें पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी।
सड़क हादसा-
थाना मंडी अंतर्गत भोपाल-इंदौर हाइवे रोड गुड़भेला के पास मोटरसाइकिल क्रमांक42-एमपी-3907 के चालक एवं बाइक क्रमांक एमपी-41-एमयू-2083 के चालक की भिड़त हो गई, जिससे बाइक सवार रोहित परमार एवं बाइक सवार गजराज सिंह को चोटें आई।