रोटरी क्लब रायपुर रायल के अध्यक्ष-सचिव ने किया पदभार ग्रहण
रायपुर
रोटरी क्लब रायपुर रायल के अध्यक्ष रो. सोमनाथ अग्रवाल और सचिव रो. राजीव मूंदड़ा ने होटल सयाजी में आयोजित एक गरिमामय कार्यक्रम में पदभार ग्रहण किया। पदभार ग्रहण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थे रोटरी के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर रो. शशांक रस्तोगी और विशेष अतिथि के रूप में एसएसपी रायपुर प्रशांत अग्रवाल उपस्थित थे।
रोटरी ने हमेशा ही सेवा के कार्यों को प्राथमिकता में रखा है, रोटरी क्लब रायपुर रायल के अध्यक्ष रो. सोमनाथ अग्रवाल और सचिव रो. राजीव मूंदड़ा ने भी अपने पदभार ग्रहण कार्यक्रम को सादगी से संपन्न किया, लेकिन इस मौके पर चिकित्सकीय सेवा के क्षेत्र में दो आईसीयू एंबुलेंस, जो कि पूरी तरह से सुविधायुक्त हैं डोनेट किया। पहली चाबी एंबुलेंस की अग्रसेवा संस्थान के चिमन अग्रवाल को सौंपा और दूसरी सुयश हास्पिटल के डॉक्टर नितिन गोयल को। इन दोनों संस्थानों को यह एंबुलेंस इस निवेदन के साथ सौंपा कि जरूरतमंद आम लोगों को आसानी से व एक वास्तविक सामान्य शुल्क के साथ उपलब्ध करायें ताकि जिस सेवा के निहितार्थ यह डोनेट किया गया है उसकी सार्थकता पूरी हो सके। पदभार ग्रहण समारोह में काफी बड़ी संख्या में रोटरी के सदस्य मौजूद रहे।