राज्य

गुरुघासीदास के संदेश को जीवन पर उतारे-डॉ शर्मा

अकलतरा
विधानसभा के ग्राम पंचायत कोरबी के आश्रित गांव आचानकपुर में परम पूज्य गुरुघासीदास जी की तीन दिवसीय जयंती कार्यक्रम का समापन डॉ विनोद शर्मा प्रदेश उपाध्यक्ष बसपा छ. ग.के मुख्यातिथ्य मे  धूमधाम व उत्साह के साथ हुआ। अपने संबोधन में डॉ शर्मा ने बाबा जी के सप्त संदेशो व संघर्षो को विस्तार पूर्वक समझाया व बताया तथा आमजन से अपील की  घासीदास बाबा के बताये गए संदेशो को अपने जीवन पर आत्मसात करे जिससे आपके जीवन तथा परिवार की उन्नति को कोई नही रोक सकता ।

उक्त कार्यक्रम पर उनके साथ घासी गिरीमहाराज, मंगताराम जांगड़े (जनपद सदस्य डोगरी),बैसाखू भारद्वाज,सरपंच सुनीता कुर्रे(कोरबी),रोहित कुर्रे (सरपंच पति), सान्तु सांडे सरपंच बिरगहनी,दिनेश मिरी सरपंच ढोरला,विनोद डहरिया,कुमार यादव,सुरेश जसकर, प्रेम जांगड़े,निकराम भारद्वाज,सुदर्शन कांत,सुरेंद्र कांत,दिनेश कुमार जोशी,गीता कांत,चंदभरद्वाज,लक्ष्मण भरद्वज, समय लाल टंडन,लक्ष्मी कुमार, रामकुमार पाटले,विकेश डहरिया,सचिन,श्यामलाल,नंद कुमार,असीमभरद्वा ज,रोहित भरद्वाज,बसंत दिवाकर,अमित जोशी, देवप्रसाद, सहित समस्त ग्रामवासी सैकड़ो की संख्या पर उपस्तिथ रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button