राज्य

BJP विधायक माधुरी वर्मा सहित कई बड़े नेता सपा में शामिल, अखिलेश ने दिलाई सदस्यता

लखनऊ
उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले समाजवादी पार्टी लगातार अपना कुनबा बढ़ाने में जुटी है। इसी कड़ी में सपा ने सोमवार को बीजेपी का बड़ा झटका देते हुए बहराइच से बीजेपी की वर्तमान विधायक माधुरी वर्मा को पार्टी में शामिल कराया। वहीं, अंबेडकरनगर से बीएसपी सांसद रितेश पांडेय के पिता और अंबेडकर नगर से पूर्व सांसद राकेश पांडेय ने भी सपा का दामन थाम लिया। इसके अलावा कांति सिंह पूर्व एमएलसी, ब्रजेश मिश्रा पूर्व विधायक प्रतापगढ़ और गजराज पूर्व प्रत्याशी बसपा ने भी समाजवादी पार्टी की सदस्यता ली है।

माधुरी वर्मा को नानपारा सीट से टिकट दे सकती है सपा बता दें, माधुरी वर्मा 2010 से 2012 तक पहली बार बहराइच श्रावस्ती क्षेत्र से बसपा समर्थित उम्मीदवार के रूप में विधानपरिषद सदस्य निर्वाचित हुई थीं। माधुरी वर्मा 2012 में कांग्रेस के टिकट पर नानपारा सीट से विधानसभा सदस्य निर्वाचित हुईं थीं। फिर 2017 के विधानसभा चुनाव में उन्होंने कांग्रेस छोड़ भाजपा का दामन थामा और लगातार दूसरी बार नानपारा सीट से विधानसभा पहुंचीं। माधुरी वर्मा के पति और पूर्व विधायक दिलीप वर्मा की बीते साल मई में 14 साल बाद समाजवादी पार्टी में वापसी हुई थी। इधर, माधुरी वर्मा भी लगातार पार्टी लाइन से अलग चल रही थीं। आगामी यूपी विधानसभा चुनाव में सपा माधुरी वर्मा को नानपारा सीट से टिकट दे सकती है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button