राज्य

अखिलेश यादव के बयान पर पलटवार, कंस को पैदा करके जवाहरबाग की घटना कर दिया: मुख्‍यमंत्री योगी

अलीगढ़
उत्तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने मंगलवार को प्रदेश के अलीगढ़ जिले पहुंचकर 7 हजार करोड़ लागत की 660 मेगावाट हरदुआगंज तापीय विद्युत परियोजना की सौगात दी। साथ ही उन्होंने UPPTCL के 12 पारेषण उपकेंद्रों का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। इस दौरान उन्होंने पूर्व में अखिलेश यादव के स्वप्न में श्री कृष्ण ने आने वाले बयान पर पलटवार करते हुए उन्होंने कहा कि भगवान कृष्ण ने उन्हें ये भी कहा होगा कि जब तुम्हें सत्ता मिली थी तो मथुरा गोकुल, बरसाना, वृंदावन के लिए कुछ कर नही पाए, बल्कि कंस को पैदा करके जवाहरबाग की घटना कर दिया।

अलीगढ़ पहुंचे सीएम योगी ने अखिलेश के बयान पर तंज कसते हुए कहा कि भगवान कृष्ण ने उन्हें ये भी कहा होगा कि जब तुम्हें सत्ता मिली थी तो मथुरा गोकुल बरसाना वृंदावन के लिए कुछ कर नहीं पाए। बल्कि कंस को पैदा करके जवाहरबाग की घटना कर दी। बिना नाम लिए सीएम योगी ने कहा कि उनको भगवान कृष्ण से मतलब नहीं था,वो तो कंस के उपासक थे, तभी जवाहरबाग की घटना हुई। जिसमें एसपी मुकुल द्विवेदी शहीद हुए। वहीं, मथुरा जिला था, जहां कोसीकला का पहला दंगा हुआ था। जवाहरबाग की घटना उसी जिले में हुई थी। उन्होने कहा कि मुजफ्फरनगर के दंगे और अलीगढ़ का विवाद कौन भूला होगा। पिछले 5 सालों में हमारे जनप्रतिनिधियों और पुलिस ने जो काम किया, उसका परिणाम है उत्तरप्रदेश दंगा मुक्त हो गया है। आज प्रदेश में दंगा नहीं, गन्ना पैदा होता है।

समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव ने कहा है कि कृष्णा हर रात सपना देखते रहे हैं कि वह उत्तर प्रदेश में शासन करेंगे और उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के बाद राम राज्य सभा की स्थापना करेंगे। उन्होंने आगे कहा, 'भगवान कृष्ण हर रात मेरे सपने में आते हैं मुझे बताने के लिए कि हमारी सरकार (यूपी में) आ रही है।' उन्होंने यह भी कहा कि राज्य में योगी आदित्यनाथ सरकार विफल थी।

योगी ने कहा कि कोरोना काल में प्रदेश और देश की सरकार ने लोगों की मदद की। लेकिन कोरोना कॉल के दौरान सपा-बसपा कांग्रेस के बहन-भाई कहीं नहीं दिखे। मैंने प्रदेश के हर जनपद में जाकर जायजा लेकर व्यवस्थाओं को बनाया। हमने जो कहा वह करके दिखाया है। देश से आतंकवाद खत्म करने की बात थी, मोदी जी और अमित शाह जी ने उसे खत्म कर दिया है। 370 को हटाकर कश्मीर को भारत का अभिन्न अंग बना दिया है। राम मंदिर निर्माण करने की हमने बात की थी, उसका भी निर्माण हो रहा है।

कहा कि आज कोई किसी की जमीन पर कब्जा नहीं कर सकता है और करेगा तो बुलडोजर चलाया जाएगा। प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश की सरकार हाईवे बना रही है, एक्सप्रेसवे बना रही है, एयरपोर्ट बन रहे हैं और पावर प्लांट लग रहे हैं। अलीगढ़ में राजा महेंद्र प्रताप के नाम पर राज विश्वविद्यालय का शिलान्यास किया चुका है। आज गरीबों के लिए मकान बन रहे हैं। 45 लाख गरीबों को आवास दिया गया है। किस तरीके से विकास होता है, यह डबल इंजन की सरकार ने कर दिखाया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button